18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2022: इन यूनिक और लेटेस्ट थाली डिजाइन से करें करवा चौथ सेलिब्रेट

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इसकी तैयारी भी वे उतने ही जतन से करती हैं. कई महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार करवा चौथ की थाली कस्टमाइज भी कराती हैं.

2 min read
Google source verification
sakshi.jpg

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत महिलाएं जिस श्रद्धा और समर्पण के साथ करती हैं, इस व्रत के लिए तैयारी भी उतने ही जतन से करती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जा रहा है. इस विशेष अवसर पर करवा चौथ की थाली भी स्पेशल होती है.

करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इसकी तैयारी भी वे उतने ही जतन से करती हैं. कई महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार करवा चौथ की थाली कस्टमाइज भी कराती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जा रहा है. इस विशेष अवसर पर करवा चौथ की थाली भी स्पेशल होती है. आप चाहें तो इस बार अपने और अपने पति की फोटो के साथ करवा चौथ की कस्टमाइज थाली तैयार करवा सकती हैं.


मार्केट में एक से बढ़ कर एक करवा चौथ की थाली के डिजाइन मौजूद हैं. ऐसे में थाली डेकोरशन का ये आइडिया भी ट्राई कर सकती हैं. करवा चौथ की थाली अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवाना चाहती हैं, तो गोटा-पट्टी वाली थाली की ऐसी डिजाइन आप मार्केट से खरीद भी सकती हैं या अपने हाथों से डेकोरट भी कर सकती हैं.


करवा चौथ की थाली अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन से भी आइडिया ले सकती हैं. अपने पसंद के अनुसार कलर चेंज कर सकती हैं. करवा चौथ के लिए लाल रंग सबसे शुभ माना जाता है. ऐसे में थाली का रंग और डिजाइन लाल थीम पर सेलेक्ट कर सकती हैं. इस करवा चौथ थाली को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल्डन पर्ल गोटा, व्हाइट पर्ल का खूबसूरती के साथ इस्तेमाल किया गया है.


करवा चौथ की थाली कस्टमाइज तरीके से आसानी से बनवा सकते हैं. अब ऐसी सुविधा हर छोटे-बड़े शहर में उपलब्ध है साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर पर भी आपके पसंद के अनुसार थाली रेडी करने की सुविधा है. येलो गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के साथ बनी करवा चौथ की ये थाली बहुत ही आकर्षक है. ऐसी थाली आप मार्केट से खरीद सकती हैं. ऑर्डर दे कर बनवा सकती हैं और तो और आप थोड‍़ी भी क्रिएटिव हैं तो खुद से ऐसी ही थाली डेकोरेट भी कर सकती हैं.