
खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की मौत
रायपुर। Congress MLA son died : खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की मौत की दुखद खबर सामने आई है। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रवीण वर्मा का इलाज शहर के निजी अस्पताल चल रहा था। आज उपचार के दौरान सांस थम गई। निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम ने लिखा कि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा एवं कांग्रेस नेता श्री नीलांबर वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा के निधन का समाचार दुखद है। एक सड़क दुर्घटना के बाद वह लंबे समय से अस्पताल में जंग लड़ रहे थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे। ॐ शांति:।
बता दें कि बीते महीने धमतरी-कांकेर रोड में विधायक के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। प्रवीण अपने दोस्त के साथ जगदलपुर जा रहा था। इस दौरान ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। प्रवीण का एक पैर फ्रेक्चर हो चुका था व रीढ़ की हड्डी में भी चोट आयी थी। महीनेभर जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज दम तोड़ दिया।
Published on:
27 Mar 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
