22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साड़ी पहने लड़के का कातिलाना डांस, वीडियो देखकर भड़क उठे रिटायर्ड IPS, कह डाली ये बात, देखें

Saree Boy viral video : कई ऐसे भी शख्स है तो उनकी हरकतें अचानक से वायरल हो जाती है। ताजा वीडियो एक साड़ी बॉय का है...

less than 1 minute read
Google source verification
viral_boy_sari_dance.jpg

रायपुर। Saree Boy viral dance video : सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर जाते है। फिलहाल हम यहां जान की बाजी लगाने की बात नहीं कर रहे हैं. कई ऐसे भी शख्स है तो उनकी हरकतें अचानक से वायरल हो जाती है। (CG Viral video) ताजा वीडियो एक साड़ी बॉय का है। जो मानसून सीजन में साड़ी पहनकर महिलाओं की तरह ठुमके लगा रहा है। वहीं इस वीडियो पर छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईपीएस आरके विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

रिटायर्ड अफसर ने ट्वीट कर लिखा- बन्द करो यह डांस! जो थोड़ी बहुत बारिश हो रही है यहां वो भी बंद हो जाएगी। आरकेविज के ट्वीट भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोगों के भी लगातार इस रियेक्शन आ रहे हैं।

टिप-टिप बरसा पानी गाने पर किया डांस

आपको बता दें कि लड़की की तरह साड़ी पहकर डांस कर रहा यह शख्स असल में लड़का है। वीडियो के अनुसार गीली जमीन पर ही डांस कर रहा है। और उसकी साड़ी भी भीग जाती है। टिप-टिप बसरा पानी.. गाने में डांस किया है। इस वीडियो में कई लोगों ने कमेंट किया है। वहीं उसका ये कातीलाना अंदाज देख सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।