अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने या भविष्य से जुड़े दूसरे प्रयोजनों के लिए किसी अच्छी निवेश योजना की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में ये स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस स्कीम में दस हजार रुपये का निवेश करके आप 16 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम है। यदि आप बेहतर भविष्य बनाने के लिए किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं तो ऐसे में स्कीम आपके लिए काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। बाजार के जोखिमों से बचने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है क्योकि इस स्कीम में मौजूदा वक्त में इन्वेस्टर्स को सालाना 5. 8 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। आइए जानते हैं की कैसे आप इस स्किम में निवेश करके 16 लाख रूपए का फंड इकठ्ठा कर सकते हैं।
1) 16 लाख रुपये का फंड इकट्ठा करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने दस हजार रुपये का निवेश दस सालों तक करना है।
2) वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5.8 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिल रहा है। इस कारण मैच्योरिटी के समय दस सालों के बाद आपका ये फंड कुल 16 लाख 28 हजार रुपये का हो जाएगा।
3) पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश की सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है। ऐसे में आप अपने मन मुताबिक कितने भी रुपयों का निवेश इसमें कर सकते हैं।
4) इस स्कीम में आपको नियमित तौर पर अपने पैसों को जमा करना होता है। अगर आप नियमित तौर पर किस्तों का भुगतान नहीं करते हैं। ऐसे में आपको एक प्रतिशत का जुर्माना देना होगा। वहीं अगर आप चार किस्तों का भुगतान नहीं करते हैं। इस स्थिति में आपके खाते को बंद कर दिया जाएगा।