
इस टिप्स से आप भी घर बैठे कमा सकतें है लाखों रुपए, बस करना होगा यह आसान काम
रायपुर। यह सुनने में थोड़ा अटपटा हो सकता है लेकिन कटु सत्य है, बढ़ते बेरोजगारी ने आज के युवाओं को क्रिएटिव और स्मार्ट वर्क करना सीखा दिया है। वर्त्तमान समय में हर कोई इनकम के लिए तमाम तरकीब अपना रहें हैं जिसमे से एक जो आज ट्रेंड में है वह है यूट्यूब चैनल। आजकल इनकम के कई सोर्स हैं। ऐसे में यदि आप घर से ही इनकम करने की सोच रहे हैं और टेक्नोलॉजी फ्रैंडली हैं तो अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
जानें कैसे शुरू करें अपना चैनल -
* खास बात यह है कि यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको कोई पैसा इनवेस्ट नहीं करना होगा लेकिन आपके सोचने का तरीका बेहतर और आकर्षक होना जरूरी है, तभी दर्शक आपके चैनल तक पहुंच पाएंगे।
* चैनल शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए शोध और विकास करें। इससे आपको यह निर्धारित करना आसान होगा कि आपके चैनल का मकसद क्या है?
* अपने चैनल पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले होमवर्क जरूर करें। जैसे कि कौन- कौनसे वीडियो आप बनाना चाह रहे हैं, उसपर सोच विचार कर उन्हें लिख लें। अब इनके बारे में गहनता से सोचें कि यदि आप इन्हें पोस्ट करते हैं तो देखने वालों की क्या प्रतिक्रिया आएगी।
* आजकल इंटरनेट यूजर के पास इतना समय नहीं होता कि वे बेहद लंबा वीडियो देखे। यदि आप अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर रहे हैं तो शुरुआत में 2-3 मिनट के वीडियो ही पोस्ट करें। यदि आपकी व्युअरशिप अच्छी रही तो भविष्य में आप वीडियो का समय बढ़ा सकते हैं।
* सोच समझकर अपने वीडियो का टाइटल तय करें। कोशिश करें कि वीडियो का टाइटल ऐसा हो कि दर्शकों के दिमाग में हिट कर जाए। लंबे और अजीब टाइटल को सामने वाला पढऩे से बचता है।
छत्तीसगढ़ के युवा शार्ट फिल्म बनाकर कर रहे चैनल में अपलोड
आज समूचे विश्व में यूट्यूब ट्रेंड कर रहा है और इसी के जरिए लोग आज लाखों की इनकम कमा कर रहे है। छत्तीसगढ़ में ही युवाओं के दर्जनों चैनल बने हुए हैं जिसमे वह अपनी क्रिएटिविटी के माध्यम से तरह - तरह के वीडियो और शार्ट फिल्म बनाकर अपलोड कर रहे है साथ ही पब्लिक उन्हें अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
हजारों में हो चुके है सस्क्राइबर
टिकली फटका, PTF स्टूडियो, कलर्स प्रोडक्शन जैसे यूट्यूब चैनल के दर्शक आज हजारों में है। इन चैनल के यूट्यूबर अपनी कलाओं का इस्तेमाल करके गाने, एट्रैक्टिव वीडियोस और शार्ट फिल्म बनाकर अपने चैनल में अपलोड करते है जिसे पूरा विश्व देखता है और लोगों को भाता भी है। खास बात यह भी है कि PTF स्टूडियो छत्तीसगढ़ की परम्परा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ी वीडियो का निर्माण कर रहे हैं जो काफी लोकप्रिय साबित हो रही है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
11 Nov 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
