
रायपुर. यदि कुछ समय से आपकी सेक्स लाइफ ठीक नहीं चल रही है तो आप अपने बैङरुम का वास्तु जरूर चेक करें। वहां कुछ खामियां हो सकती हैं। इसके लिए आप बेडरुम बदलें और वहां वास्तु नियमों का पालन करें। इससे आप मानसिक रुप से खुश रहेंगे और आपका अपने पार्टनर के साथ सेक्स लाइफ भी गहराता जाएगा। दिशाओं के साथ-साथ आपका बैङरुम वास्तु के नियमों के तहत होना भी होना जरूरी है तभी आप जीवन का सही आनन्द ले सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत बना सकते हैं।
आइएं हम आपको बताते हैं कि किस दिशा में सिर रखकर सोने और सेक्स करने से क्या प्रभाव पङता है-
- उत्तर की तरफ सिर रखकर सोने से न सिर्फ सेक्स लाइफ प्रभावित होती है बल्कि स्वास्थ्य संबंधित भी अनेकों परेशानी आती है । सेक्स के बाद थकान अधिक महसूस होती है, जिसकी मुख्य वजह है चुंबकीय तरंगें, जो हमें प्रभावित करती हैं।
- दझिण की तरफ सिर रखकर सोने से दोनों के बीच रिश्ता गहरा होता है। सेक्स का ज्यादा आनंद मिलता है ।
- पश्चिम की तरफ सिर रखकर सोने से और सेक्स करने से सेक्स लाइफ सामान्य रहती है और फिर नींद भी अच्छी आती है ।
- पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से व सेक्स करने से दोनों में से एक पार्टनर पैसिव होगा। दूसरा थ्रसटेट भी होगा।
- आपकी पार्टनर दक्षिण दिशा तरफ ज्यादा सहज महसूस करेगी। इसलिए यह दिशा सेक्स के लिए फायदेमंद रहता है। सेक्स के दौरान दिशा को लेकर ज्यादा भ्रमित न रहे। बस सही दिशा का ख्याल रखें।
- आमतौर पर सही दिशा में नहीं होने सोने से सेक्स लाइफ प्रभावित होती है और व्यक्ति चिड़चिड़ा महसूस करता है। उसका किसी कार्य में मन नहीं लगता है। आपने आप को थका-थका सा महसूस करता है इसलिए दिशा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है नहीं तो इसका *****ा प्रभाव भी पड़ता है।
Published on:
11 Sept 2017 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
