20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मक्का उत्पादन में कोंडागांव अव्वल, कभी बिचौलिए उठा रहे थे फायदा, अब मिल रहा फसल का तत्काल भुगतान

कोंडागांव कोंनगुड़ में मनाया गया मक्का महोत्सव : किसानों को नगद भुगतान कर नेकाफ ने खरीदा 25 टन मक्का

less than 1 minute read
Google source verification
मक्का उत्पादन में कोंडागांव अव्वल, कभी बिचौलिए उठा रहे थे फायदा, अब मिल रहा फसल का तत्काल भुगतान

मक्का उत्पादन में कोंडागांव अव्वल, कभी बिचौलिए उठा रहे थे फायदा, अब मिल रहा फसल का तत्काल भुगतान,मक्का उत्पादन में कोंडागांव अव्वल, कभी बिचौलिए उठा रहे थे फायदा, अब मिल रहा फसल का तत्काल भुगतान,मक्का उत्पादन में कोंडागांव अव्वल, कभी बिचौलिए उठा रहे थे फायदा, अब मिल रहा फसल का तत्काल भुगतान

रायपुर . माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग का कोंडागांव प्रदेश का मक्का उत्पादन में अव्वल साबित हो रहा है। छत्तीसगढ़ में मक्का की खरीदी शुरू हो गई है। एक समय मक्का का उत्पादन अधिक मात्रा में होने के बावजूद जिले के किसानों को बिचौलियों एवं कोचियों को अपने मक्का को बेचे जाने के कारण उचित लाभ नही प्राप्त हो पाता था। एक बार उपार्जन के पश्चात पैसों का देरी से भुगतान होता था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। नेकाफ द्वारा खरीदी करने से किसानों को तुरन्त भुगतान किया जा रहा है। कोंडागांव जिले के सबसे सुदूर गावों में से एक कोंनगुड़ में बुधवार को 'मक्का महोत्सव' का शुभारंभ हुआ। यहां पर कोंनगुड़ के अलावा कन्हारगांव बोकराबेड़ा, कोण्डापखना, बडग़ई, बारदा के किसान मक्का बेचने के लिए आए थे।


एक लाख 42 हजार मीट्रिक टन उत्पादन करता है अकेले कोंडागांव
बता दें कि छत्तीसगढ़ मेें लगभग 07 लाख 05 हजार मीट्रिक टन मक्का का उत्पादन होता है जिसमें से एक लाख 42 हजार मीट्रिक टन मक्के का उत्पादन अकेले कोण्डागांव जिले में किया जाता है। मक्का की खरीदी अब नेकाफ द्वारा किये जाने से ग्रामीणों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित हो गया है। शिविर में पहले ही दिन किसानों को लगभग 4 लाख 50 हजार रूपए नगद भुगतान कर किसानों से 25 टन मक्का नेकाफ द्वारा खरीदा गया। कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के निर्देश पर बिना किसी कागजों की आवश्यकता के सीधे किसानों मक्का का भुगतान किया गया।