
पत्रकारिता विवि को 15 दिन में मिल जाएगा नया कुलपति
रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय को जल्द नया कुलपति मिलेगा। कुलपति चयन समिति के सदस्यों ने कुलपति के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है। दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश यादव पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनाए जाने की रेस में सबसे आगे है। राजवभवन के सूत्रों की माने तो उनके नाम पर सहमति बन चुकी है और राज्यपाल के निर्देश का इंतजार है।
9 मार्च 2019 को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मानसिंह परमार ने इस्तीफा दे दिया था। डॉ. परमार के इस्तीफा के बाद प्रभार कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर सिंह को सौपा गया है। कुलसचिव ने कुछ दिन विश्वविद्यालय का संचालन किया, लेकिन स्थिति बिगड़ी देखकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रायपुर संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र को कमान दी थी।
5 नामों पर चल रहा था मंथन
केटीयू के कुलपति के नाम पर राज्यसभा टीवी के पूर्व कार्यकारी निदेशक उर्मिलेश यादव, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा, चंडीगढ़ चितकारा विश्वविद्यालय में मॉस कॉम के डीन डॉ. आशुतोष मिश्रा, दूरदर्शन के पूर्व एंकर डॉ. मुकेश कुमार और पत्रकार निधीश त्यागी का नाम सामने आया है। केटीयू को नया कुलपति जनवरी माह में मिलना था, लेकिन आचार संहिता की वजह से लेटलतीफी हो गई है। फरवरी के अंत तक कुलपति का नाम फाइनल करने का दावा किया जा रहा है।
Published on:
13 Feb 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
