CG Congress Manifesto: रायपुर. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक आज राजीव भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा , मंत्री मोहम्मद अकबर समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। जिसमें घोषणा पत्र में गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया जाएगा या नहीं इसपर चर्चा हुई ।
बैठक के बाद कुमारी शैलजा ने प्रेस वार्ता की। जिसमे उन्होंने कई अहम् सवालों के जवाब दिए। महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण गैस सिलेंडर के दाम बढे हैं। जिससे महिलाएं परेशान हैं।