
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए व्यापमं ने नया प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल में जाकर नया प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के लिए भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल भी भेजा जाएगा। (Lab Technician Admit Card 2024) अभ्यर्थी इस यूआरएल को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्तकर प्रिंट आउट ले सकते हैं।
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है, बिना पहचान पत्र के परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले अभ्यर्थी पहुंचे। प्रवेश पत्र में फोटो डाउनलोड नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लेकर पहुंचे। अभ्यर्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
इससे पहले प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा 29 सितंबर को होनी थी, जिसे व्यापमं ने स्थगित कर दिया था। पुरानी परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र नई तिथि 6 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए मान्य नहीं होंगे। (Lab Technician Admit Card 2024) सभी परीक्षार्थियों को नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। परीक्षा के लिए रायपुर जिले में 6 नए केंद्र बनाए गए हैं।
Updated on:
03 Oct 2024 10:50 am
Published on:
03 Oct 2024 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
