3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : झांसे में न आएं, सरकारी नौकरी का लालच देकर की जा रही लाखों की ठगी, कई कंगाल

Chhattisgarh Hindi News : यह जानते हुए कि( cg news in hindi ) सरकारी नौकरी पाने का कोई शार्टकट तरीका नहीं है। भर्ती प्रक्रिया और नियम-शर्तों ( cg news update ) के साथ ही नियुक्ति होती है, इसके बाद( cg latest news ) भी जुगाड़ से भर्ती होने के लिए लाखों रुपए फूंकने को तैयार रहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सावधान : झांसे में न आएं, सरकारी नौकरी का लालच देकर की जा रही लाखों की ठगी, कई कंगाल

सावधान : झांसे में न आएं, सरकारी नौकरी का लालच देकर की जा रही लाखों की ठगी, कई कंगाल

रायपुर. यह जानते हुए कि सरकारी नौकरी पाने का कोई शार्टकट तरीका नहीं है। भर्ती प्रक्रिया और नियम-शर्तों के साथ ही नियुक्ति होती है, इसके बाद भी जुगाड़ से भर्ती होने के लिए लाखों रुपए फूंकने को तैयार रहते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर हर साल दर्जनों बेरोजगारों को ठगा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता को भेजा FB फ्रेंड रेकुएस्ट, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से उड़े 20,000 रूपए

इस साल भी अलग-अलग थानों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। चपरासी, नर्स, बाबू, पटवारी, छात्रावास अधीक्षक आदि बनाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली है। हाल ही में सिविल लाइन पुलिस ने भूपेश कुमार सोनवानी को जेल भेजा था। उसने 70 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी।

यह भी पढ़ें : अतिथि शिक्षकों, पटवारी, मितानिनों, पंचायत सचिवों के वेतन में बढ़ोतरी, भूपेश सरकार ने एक साथ की बड़ी घोषणा

मामला बिगड़ने पर आते हैं पुलिस के पास

सरकारी नौकरी का लालच करने वाले अधिकांश युवक-युवतियों जल्दी झांसे में आते हैं। लेनदेन भी गोपनीय ढंग से करते हैं। किसी को पता नहीं चलता। नौकरी नहीं लगती और ठगी करने वाला रकम लौटाने से इनकार कर देता है, तब पीड़ित पुलिस के पास आते हैं। आरोपी पूरी रकम खर्च कर चुका होता है। इस कारण रिकवरी भी मुश्किल होती है।

ये करते हैं ठग

ठगी करने वाले खुद को किसी बड़े नेता-अफसर का रिश्तेदार बताते हैं

भर्ती परीक्षा में सेटिंग होने का दावा करते हैं

फर्जी ज्वाइनिंग लेटरदे देते हैं

नौकरी नहीं लगने पर राशि वापसी की गारंटी देकर चेक देते हैं

फर्जी ट्रेनिंग, मेडिकल, फिटनेस टेस्ट का आयोजन करते हैं।