script12वीं पास के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन | Latest Govt Job 2018: Vacancy for 12th pass health workers in CG | Patrika News

12वीं पास के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

locationरायपुरPublished: Aug 31, 2018 08:23:20 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में महिला और पुरुषों के लिए वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ निकली है।

latest govt job 2018

महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए निकली वैकेंसी, एेसे करें आवेदन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में महिला और पुरुषों के लिए वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ निकली है। इसमें महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर भर्ती की जा रही है।
यह भर्ती 86 पदों पर होनी है। इस भर्ती के लिए सूरजपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, प्लाटून कमांडर व उप निरीक्षक के 655 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पदों के नाम :
– महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
– पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता

पदों की संख्या :

– महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 42
– पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 44

वेतन : 14,560 रुपए प्रति महीना

ये भी पढ़ें : डाटा एंट्री ऑपरेटर व स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से 12वीं और एएनएम पास होना चाहिए। अभ्यर्थी का नर्सिंग काउंसिल में बी-ग्रेड नर्स के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, व्यापम में निकली 169 पदों पर भर्ती, एेसे करें आवेदन
आवेदन फीस : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के 300 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा।

एेसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के ऑफिशियल www.surajpur.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। भर्ती व आवेदन संबंधी और अधिक डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो