
सीएम की अटल विकास यात्रा से पहले स्टूडेंट्स ने किया चक्काजाम, एसडीएम ने मासूमों पर बरसाई लाठियां
अमेरा/पलारी. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की दूसरे चरण की अटल विकास यात्रा से पहले बालौदाबाजार मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम अमेरा में सडक़ बनाने की मांग कर रहे स्कूली छात्राओं पर गुरुवार को एसडीएम तीरथ राज अग्रवाल ने जमकर लाठीचार्ज किया।
अमेरा में हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं मुख्य सडक़ से हाईस्कूल तक पक्की सडक़ बनाने की मांग कर रहे थे। दो माह पूर्व भी छात्रों ने सडक़ निर्माण के लिए ग्राम पंचायत और प्रशासन को लिखित में मांग की थी, जिसकी कोई सुनवाई नहीं होने पर छात्रों ने आक्रोशित होकर मुख्यमंत्री की विकासयात्रा से 3 घंटे पहले मुख्य सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। इसे हटाने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। समझाइश देने के बावजूद बच्चे सडक़ से नहीं हटे तब एसडीएम तीरथ राज अग्रवाल ने खुद अपने हाथों में पुलिस से डंडे लेकर स्कूली बालिकाओं पर डंडे बरसाए, जिससे मासूम बच्चे तितर-बितर होकर भागने लगे। सोशल मीडिया में भी मासूम छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना की काफी निंदा हो रही है। स्थानीय लोग और अभिभावकगण भी घटना से आहत हैं।
लाठीचार्ज के तत्काल बाद बच्चे स्कूल पहुंचकर परिसर में नारेबाजी करने लगे। सूचना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने डीओ को दी। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस चंद्राकर, डिप्टी कलक्टर पीके ठाकुर हाईस्कूल पहुंचकर बच्चों को जल्द से जल्द सडक़ बनाने का लिखित आश्वासन दिया तब आक्रोशित बच्चे शांत हुए। शाला नायक बमलेश्वर पटेल ने बताया कि हम लोग सडक़ बनाने कि मांग को लेकर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एसडीएम कि बात नहीं मानने पर लाठी चार्ज का आदेश दिए। इसके बाद ही खुद लाठी लेकर बालिकाओं को पीटना शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बारिश के मौसम में नए हाईस्कूल भवन मे जाने के लिए सडक़ नहीं है। हर साल बरसात होने से ये मार्ग पूरी तरह कीचड़ और दलदल से भर जाता है, इससे बच्चों को बहुत ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को बच्चों को पता चला किमुख्यमंत्री की अटल विकास यात्रा स्कूल के सामने से गुजरने वाली है। तब बच्चों ने एकजुट होकर अपनी मांग को लेकर बच्चे गुरुवार दोपहर 2 बजे अचानक स्कूल से निकले और बलौदाबाजार से रायपुर मुख्य मार्ग पर स्कूल के सामने प्रदर्शन करने लगे। उनके प्रदर्शन और चक्काजाम के बाद प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम पहुंची। मशक्कत के बाद भी के बाद बच्चे जब धरना खत्म नहीं किया तो जानकारी मिलने पर एसडीएम तीरथराज अग्रवाल ने घटनास्थल पहुंचकर कर बच्चों को समझाने का प्रयास किया। परंतु बच्चे अपनी मांगों डटे रहे। आखिरकार एसडीएम ने पुलिस बल प्रयोग करने का फरमान दे दिया।
तीरथराज अग्रवाल, एसडीएम
एसपी बलौदाबाजार
Published on:
07 Sept 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
