8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध कारोबार पर ढिलाई! खानापूर्ति बन गई कार्रवाई, शहर से आउटर तक फैली अवैध प्लॉटिंग..

CG Plotting News: रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण का जाल शहर के आउटर में ही नहीं, बल्कि शहर के अंदर भी तेजी से फैल रहा है।

3 min read
Google source verification

CG Plotting News: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण का जाल शहर के आउटर में ही नहीं, बल्कि शहर के अंदर भी तेजी से फैल रहा है। निगम प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई है। क्योंकि सड़क, नाली, बिजली, पानी की व्यवस्था किए बिना ही भूमाफिया खाली जगहों पर कच्ची सड़कें बनाकर लोगों को झांसे में लेकर छोटे-छोटे प्लॉट बेच कर रफूचक्कर हो जाते हैं। अवैध प्लॉटिंग का धंधा निगम के सभी जोनों में चल रहा है। इसके बाद भी निगम इन पर खानापूर्ति की कार्रवाई कर रहा है।

नगर निगम के जोन-5 में रिंगरोड स्थित क्रोमा से कुशालपुर चौक तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए सडक बाधा शुल्क वसूला। लगभग 10 हजार वर्गफीट में अवैध प्लॉटिंग रोकने की भी कार्रवाई की। यह एरिया शहर के बीच में है। निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नर खीरसागर नायक ने नगर निवेश विभाग की टीम को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। अवैध ठेलों को भी इस दौरान जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Culture: छत्तीसगढ़ की प्राचीन और अद्भुत कलाकृतियां, देखकर आप भी कहेंगे Wow!

CG Plotting News: मेगा मार्ट पर 5000 रुपए ई चालान किया

सड़कों पर वाहनों की पार्किंग कराए जाने की भी समस्या लगातार बनी हुई है। इस मामले की शिकायत पर जोन-7 ने शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्षेत्र के तहत जीई मार्ग के किनारे गुरु घासीदास प्लाजा में विशाल मेगा मार्ट के संचालक पर सड़क पर वाहन पार्किंग नहीं कराने पर 5000 रुपए का ई चालान काटा गया।

संतोषी नगर चौक से कमल विहार चौक तक हटाया अतिक्रमण: आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 6 कमिश्नर हितेन्द्र यादव और जोन 10 कमिश्नर विवेकानंद दुबे की टीम और निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता ने संतोषी नगर चौक से कमल विहार चौक तक मुख्य सड़क से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

रेलवे की जमीन पर प्लॉटिंग और मकान बेचने की शिकायत जीएम तक पहुंची

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने रेलवे जीएम तरुण प्रकाश से मुलाकात कर राजधानी में पर्यावरण संरक्षण के लिए उरकुरा से स्टेशन से सरोना तक और रायपुर से मंदिर हसौद स्टेशन तक ग्रीन कॉरिडोर के लिए पटरी के दोनों तरफ पौधरोपण कराने की मांग रखी। पूर्व विधायक उपाध्याय ने कहा कि उरकुरा रेलवे स्टेशन से सड्डू को जोड़ने वाली रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा 10 करोड़ में कराया जा रहा है, लेकिन रेलवे द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने से अधूरा है।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएं। पूर्व विधायक उपाध्याय ने जीएम के सामने रेलवे के पूर्व कर्मचारी टी. गोपी की शिकायत करते हुए कहा कि शिवानंद नगर खमतराई में रेलवे की जमीन को अवैध तरीके से प्लॉट एवं मकान बनाकर बेचे जाने का खेल कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गोंदवारा अंडरब्रिज के लेफ्ट साइड टी. गोपी ने जो कॉलोनी बनाई है, वह रेलवे की जमीन है। उस जमीन को संगम नायडू को रेलवे ने खेती करने दिया था, जिसमें टी. गोपी ने खाता सेट करके मकान बनाकर बेच दिया। गोंदवारा अंडर ग्राउंड ब्रिज के राइट साइड डेयरी है उसके पीछे भी पूरी रेलवे जमीन है, जिसमें मकान बनाकर बेचा है। ऐसे करीब 25 से 30 मकान पूरा रेलवे की जमीन में बना दिया गया है।

सरोना में इन ट्रेनों का स्टापेज और नवा रायपुर में कोचिंग डिपो हो

एम्स हॉस्पिटल का हवाला देते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गंभीर मरीजों का एकमात्र उपचार केन्द्र है। सभी जगहों से यहां मरीज आते हैं। इसलिए अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी ट्रेनों का स्टॉपेज सरोना रेलवे स्टेशन में दिया जाए। नया रायपुर में राज्य शासन से रेलवे को 18 एकड़ जमीन आवंटित है। वहां पर ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाया जाए।

स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने का भी सवाल उठाया

उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता द्वारा उठाए जा रहे सवाल से वाकिफ कराया कि दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर का 12.5 सौ करोड़ में री-डेवलपमेंट कराया जा रहा। क्या इसे निजी हाथोे में सौेपने की तैयारी तो नहीं है? ज्ञापन सौंपने में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ कमलाकांत शुक्ला, देवकुमार साहू, ईश्वरी नामदेव, हरीश साहू, अमित शर्मा लल्लू, संदीप सिरमौर, राजेश बघेल, संदीप तिवारी कांग्रेसी सदस्य मौजूद थे।

शिवसेना ने ट्रेनों को लेकर ज्ञापन दिया

शिवसेना छत्तीसगढ़ के महासचिव संजय नाग ने बताया कि ट्रेनों की लेटलतीफी और स्टेशनों में चल रहे विकास कार्यों में छत्तीसगढ़ के लोगों को काम नहीं मिलने को लेकर रेलवे जीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कई सदस्य मौजूद थे।