25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे दलों से आए नेताओं को BJP में मिलती है बड़ी कुर्सी, उनके अपने कार्यकर्ता दरी उठाने और झंडा लगाने तक सीमित… पूर्व CM के बयान से गरमाई सियासत

Political News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में अधिकांश कार्यकर्ता केवल दरी उठाने और झंडा लगाने तक ही सीमित हैं, जबकि दूसरे दलों से आए नेताओं को वहां बड़ी कुर्सी मिलती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhupesh Baghel, cg news

Bhupesh Baghel (फोटो सोर्स- X हैंडल)

CG Politics News: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासत गरमा गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में अधिकांश कार्यकर्ता केवल दरी उठाने और झंडा लगाने तक ही सीमित हैं, जबकि दूसरे दलों से आए नेताओं को वहां बड़ी कुर्सी मिलती है।

बघेल ने डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि यह बात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोलते तो समझ में आता, वह कानून के जानकार नहीं है। अरुण साव कहते हैं कि जो हाईकोर्ट में वकील भी रहे हैं, विधि विधायी मंत्री रहे हैं। उनका 14 मंत्रिमंडल को सही बताना, हरियाणा का उदाहरण देना घोर आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि अरुण साव को बताना चाहिए कि लोकसभा, विधानसभा, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में ये कब पारित हुआ। हरियाणा के मामले में स्टे नहीं मिला है, इसलिए वहां 14 मंत्री चल रहे हैं। यहां पूरा मंत्रिमंडल असंवैधानिक है। यदि असंवैधानिक कृत्य हुआ है तो कोई भी निर्णय लेंगे वो संवैधानिक नहीं होगा। प्रदेश में संविधान की समस्या खड़ी हो गई है। संविधान के विपरीत जाकर मंत्रिमंडल का गठन होता है तो फिर वह जो फैसला लेंगे वह सही होगा या गलत।

CG Politics News: कमल के निशान पर चुनाव लड़ा: सोनी

पूर्व सीएम बघेल के बयान पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें पद मिला है, उन्होंने भाजपा के कमल निशान पर चुनाव लड़ा है। वे लगातार अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें अवॉर्ड मिला है। जो अच्छा काम करते हैं, उन्हें भाजपा में हमेशा आगे बढ़ाया जाता है।