
Independence Day 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारी राजधानी में शुरू हो चुकी है। बुधवार की दोपहर पुलिस परेड ग्राउंड में पूर्वाभ्यास किया गया। photo by Trilochan Manikpuri

सुरक्षा बलों की टुकड़ियां पूरे जोश और अनुशासन के साथ अभ्यास करती नजर आईं। परेड अभ्यास में सीआरपीएफ, पुलिसकर्मी और एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे।

सभी ने कदम से कदम मिलाया और गरिमा तथा अनुशासन का अद्भुत परिचय दिया। आगामी 15 अगस्त को इसी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए यह पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।

जवानों की वर्दी में चमक, कदमों में लय और चेहरों पर गर्व देखा गया। राजधानीवासियों को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलेगा।