CG Liquor Scam: शराब कारोबारी विजय भाटिया को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 24 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईओडल्यू ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के बाद गुरुवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इस दौरान उपसंचालक अभियोजन ने बताया कि पूछताछ पूरी हो गई है।
इस समय शराब घोेटाले की जांच चल रही है। इसे देखते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए 13 दिन की रिमांड को मंजूरी दी।
भारतमाला परियोजना घोटाले की सुनवाई 25 जून को होगी। न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने पर विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान ईओडब्ल्यू ने विशेष न्यायाधीश को बताया कि 48 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच करने के लिए 25 अप्रैल को 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। तलाशी में बरामद दस्तावेजों को जब्त कर जमीन दलाल हरमीत, केदार तिवारी उनकी पत्नी उमा तिवारी व विजय जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
प्रकरण की जांच करने पर गड़बड़ी मिल रही है। इसे देखते हुए घोटाले की रकम के साथ ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों नाम सामने आने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी की रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया।
Updated on:
13 Jun 2025 09:22 am
Published on:
13 Jun 2025 09:21 am