
छत्तीसगढ़ में 19 से 24 दिसंबर तक बंद रहेंगी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें, सभी जिलों में आदेश जारी
रायपुर । देश में सर्वाधिक मदिरापान करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। यह बात रिसर्च से सामने आई है। लेकिन प्रदेश के मदिरा सेवन करने वालों के लिए जरुरी सूचना है। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 4 दिनों के लिए देशी व अंग्रेजी शराब दुकान बंद रहेंगी।
राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में 19 दिसंबर की शाम 5 बजे से 21 दिसंबर को मतदान खत्म होने तक और मतगणना के दिन 24 दिसंबर तक देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यानी शुष्क दिवस घोषित किया गया है। नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, और इसके लिए सभी जिलों में आदेश जारी भी कर दिया गया है।
रायपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एस भारतीदासन ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में जहां मतदान होना है। उस निर्वाचन क्षेत्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों आदि जैसे होटल, बार, क्लब एवं भण्डारण को बंद रखने के लिए शुष्क अवधि घोषित किया गया है।
Click & Read More Chhattisgarh News .
Published on:
16 Dec 2019 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
