27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन में रह रही थी प्रेमिका, जंगल सफारी घुमाने ले गए प्रेमी ने इस वजह से मारा चाकू

- युवक और युवती में प्रेम संबंध था- दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ में रहते थे- आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

रायपुर. जंगल सफारी घूमने गई युवती को उसके प्रेमी (Borfriend stabs girlfriend) ने चाकू मार दिया। इसके बाद भाग निकला। घायल युवती की शिकायत पर राखी पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें: चेतावनी देने के बाद भी नहीं सुधरे, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में बना डाला ये रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक बिंद्रानवागढ़ निवासी युवती का सुरेश यादव से प्रेम संबंध था। दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ में रहते थे। शनिवार को दोनों जंगल सफारी घूमने गए थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। नाराज युवक ने उसे चाकू मार दिया।

इसके बाद उसे छोड़कर भाग निकला। घायल युवती किसी तरह टिकरापारा थाना पहुंची। वहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इसकी शिकायत राखी थाने में की गई। पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जरा-सी असावधानी से 9 दिन में 158 लोगों ने गंवाई जान

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी को ढूंढ नहीं पाई है। उल्लेखनीय है कि आउटर का इलाका होने के कारण युवक-युवती अक्सर घूमने-फिरने आते हैं। इस दौरान बदमाश उनसे लूटपाट और छेडख़ानी भी करते हैं।