Cylinder Blast: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को सिलेंडर में धमाका हुआ। जिस कारण में मोहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई। मामला राजधानी रायपुर के बुढ़ेश्वर मंदिर के पास का है। दरअसल एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक बुढ़ेश्वर मंदिर के पास बशीर अहमद खान का मकान है। शनिवार की शाम करीब 7 बजे अचानक सेकंड फ्लोर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद घर में रखे दो गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। इससे पूरा कमरा जल गया। कमरे में रखे सभी सामान जलकर (Cylinder Blast) खाक हो गए। घटना के समय परिवार के लोग सभी नीचे दुकान में थे। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग को बुझा लिया।