
लॉकडाउन : ज्वेलर्स दुकान पर लगाया 5 हजार का जुर्माना, शटर बंद कर चलाई जा रही थी दुकान
भाटापारा. जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को शहर के सदर बाजार स्थित जेके ज्वेलर्स पर लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर ५ हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत के नेतृत्व में निकली टीम ने देखा कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। दुकान के बाहर भी लोगों की काफी हलचल थी। जिस पर उस दुकान के अंदर प्रवेश कर वस्तु स्थिति को देखा गया। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था।
वहीं दुकान मालिक शांतिलाल जैन सहित अंदर 4 ग्राहक मौके पर उपस्थित मिले। एसडीएम राजपूत के द्वारा जैन से पूछने पर भी वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर उसे समझाईश देते हुए जुर्माना लगाया गया। जैन को भविष्य में लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, नगर पालिका परिषद अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे।
चाय-सिगरेट बेचने वाला युवक जेल दाखिल
बलौदाबाजार. जिले में धारा 144 एवं लाकडाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर द्वारा निर्देशित किया गया था। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली ने आरोपी राहुल गुप्ता पिता स्व गोपाल प्रसाद गुप्ता उम्र 28 साल निवासी नया नगर पालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को सूचना मिली कि सुबह एक व्यक्ति पुराना नगर पालिका बलौदा बाजार के पास लोगों को चाय, सिगरेट सुविधा उपलब्ध कराकर लोगों को एक जगह इक_ा कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकड़ा। जिसे नाम पूछने पर अपना नाम राहुल गुप्ता बताया। मौके पर 7 से 8 व्यक्ति चाय सिगरेट पी रहे थे तथा सोशल डिस्टेंशिग का पालन ना करते हुए काफ ी करीब-करीब बैठे थे। जो पुलिस को आते देखकर मौके से भाग गए। पूछताछ पर राहुल गुप्ता ने बिना किसी वैध परमिशन के प्रतिदिन सुबह दुकान खोलकर चाय सिगरेट बेचना स्वीकार किया।
Published on:
01 May 2020 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
