
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupeshh Baghel) ने मीडिया से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत में ऐसे संकेत दिए। बता दें कि कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आने पर जिला प्रशासन ने इसे फिर 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। इसके बाद भी संक्रमण की रफ्तार को कम न होने पर प्रशासन ने तीसरी बार [typography_font:14pt;" >रायपुर. राजधानी रायपुर में लॉकडाउन (Lockdown in Raipur) 5 मई के बाद बढ़ने के आसार नहीं है। Lockdown 5 मई तक बढ़ा दिया।
मीडिया से बातचीत में सीएम से पूछा गया था कि क्या नकदी संकट का सामना कर रहे छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए बैंकों में नकदी मिलने की व्यवस्था की जाएगी। जवाब में सीएम ने कहा, बैंकों में नकदी मिलने लगी तो ग्राहक जुटेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य दिक्कतें होंगी। कुछ ही दिनों की बात है, जल्द ही राहत मिलेगी।
रेमेडिसिविर इंजेक्शन की मॉनिटरिंग सीएम सचिवालय से
सीएम ने कहा, Remedisvir इंजेक्शन का दुरुपयोग और कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार लगातार नए प्रावधान कर रही है। प्रदेश के सभी अस्पतालों से रेमेडिसिविर इंजेक्शन के उपयोग की सूची मरीज के नाम सहित रोज सीएम सचिवालय मंगाई जा रही है। इससे सब साफ हो जाएगा कि कितने इंजेक्शन किस अस्पताल को मिले, उनमें से कितने का उपयोग हुआ।
कोरोना की दवाइयों की किट ग्रामीण इलाकों में लोगों के घर-घर तक उपलब्ध कराई जा रही है। इससे संक्रमण रोकने में काफी मदद मिल रही है। शुरुआती लक्षण देखते ही दवा लेने से उस पर काबू पाना आसान हो रहा है।
अमेजन-फ्लिपकार्ट पर प्रतिबंध सही
सीएम ने कहा, स्थानीय व्यापारियों के हितों का ध्यान रखने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन द्वारा सामान डिलीवरी पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य को भी जीएसटी का नुकसान नहीं होगा। फल-सब्जी और स्थानिक किराना पर प्रतिबंध नहीं है।
Updated on:
28 Apr 2021 04:46 pm
Published on:
28 Apr 2021 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
