23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे चुनाव, बसपा अध्यक्ष बोले- शाम तक खत्म हो जाएगा सस्पेंस

मीडिया से चर्चा के दौरान खुद को उम्मीदवार घोषित किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे चुनाव, बसपा अध्यक्ष बोले- शाम तक खत्म हो जाएगा सस्पेंस

रायपुर.जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने ये कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया है कि शाम तक पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि अजीत जोगी चुनाव लड़ेंगे या नहीं। आपको बता दें कि अजीत जोगी ने पिछले सप्ताह कोरबा लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की थी। मीडिया से चर्चा के दौरान खुद को उम्मीदवार घोषित किया था।

कोरबा से इन्हें मिला टिकट
बहुजन समाजवादी पार्टी ने कोरबा लोकसभा सीट से परमीत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं दो अन्य सीटों पर देर शाम तक प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। जिसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा के कार्यकर्ताओं में उम्मीदवारों के नामों को लेकर संयश की स्थिति बनी हुई है।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम कहा कि जनता कांग्रेस व बसपा का गठबंधन नहीं टूटेगा। अजीत जोगी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर बसपा को समर्थन देंगे। इस सिलसिले में जकां प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।