मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वोट की अपील करते हुए एक के बाद एक राहुल गांधी पर तंज कसा।
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बालोद जिले के हथौद में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी बोली में दीदी, भाई, बहनी, लइका, जवान, सियान ला जय जोहार कहकर भाषण की शुरूआत की। इसके बाद लोगों को नवरात्र की शुभकामनाए दी। मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वोट की अपील करते हुए एक के बाद एक राहुल गांधी पर तंज कसा।
पीएम मोदी के जुबानी में पढ़िए उनका ये रोचक भाषण
- आपका वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा।
- आप चाहते हैं हिंदूस्तान मजबूत हो
- आप चाहते हैं भारत मजबूत हो
- आप चाहते हैं भारत की सरकार मजबूत हो
- आप चाहते हैं देश कड़े और बड़े फैसले ले
- आप चाहते हैं देश तेज गति से आगे बढ़े
- आप चाहते हैं देश भ्रष्टाचार के खिलाफ सफल लड़ाई लड़े
- आप चाहते हैं अगर ये काम करना है तो कौन कर सकता है..
- देश को मुसीबतों से कौन बचा सकता है
- देश को आतंकवादियों से कौन बचा सकता है
- देश को प्रगति की दिशा में कौन ले जा सकता है।
- मोदी नहीं, मोदी नहीं - आपका एक वोट देश को बचा सकता है आतंकवादियों से
- इसलिए आपका एक वोट बहुत जरूरी है मजबूत और इमानदार सरकार बनाने के लिए।
- इतना कर लीजिए बाकी 5 साल मेरा हिसाब मांग लेना- मैं फिर आकर आपको हिसाब दूंगा।
- वो नामदार है और हम कामदार है और हम कामदार को सुनना पड़ता है।
- इसके बाद पीएम मोदी ने मैं भी चौकीदार के नारे लगाए।
पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा - PM मोदी
PM मोदी ने कांग्रेस की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कर्जमाफी का झूठा वादा कर चुनाव जीती है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति करती है। पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है। आज जो बस्तर में जवान शहीद हो रहे हैं कांग्रेस को उनकी परवाह नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने यहां बस्तर और कांकेर लोकसभा सीट के लिए लोगों से वोट मांगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok Sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.