23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकवाणी में इस बार ‘सेवा का एक साल’ प्रसारण 12 जनवरी को

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 6वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 जनवरी को होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

,

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 6वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार 'सेवा का एक साल विषय' पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय 'सेवा का एक साल' रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 23, 24 एवं 25 दिसम्बर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रेकॉर्ड करा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में सवाल जवाब कर सकता है। इससे पहले भी इस रेडियो वार्ता के जरिए लोगों ने अपनी बात पहुंचाई और तत्काल उसका समाधान भी किया गया है।