20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलेशनशिप में विलन बन ऐसे कर दिया प्रेमी जोड़े को अलग, जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोनों ने…

प्यार में नाकाम होने पर एक प्रेमी जोड़े ने ख़ुदकुशी (Love couple suicide) कर ली है।

2 min read
Google source verification
love couple suicide

रिलेशनशिप में विलन बन ऐसे कर दिया प्रेमी जोड़े को अलग, जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोनों ने...

प्यार में नाकाम होने पर अक्सर लोग एक खौफनाक कदम उठा लेते है। छत्तीसगढ़ में भी ऐसा मामला सामने आया है जहां रिलेशनशिप में विलन बनाकर माता-पिता प्रेमी जोड़े को अलग कर दिया। जब अलग होना बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोनों ने अपनी (Love couple committed suicide) जान की कुर्बानी दे दी।

यह मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार एक 21 वर्षीय युवती ने प्यार के पागलपन में सब कुछ किया जो उसके माता-पिता चाहते नहीं थे।दरअसल, युवती को उसके गांव के ही लड़के से प्यार हो गया। कुछ ही दिनों में दोनों में प्यार का परवान चढ़ता गया।इसे बदनामी होने लगी तो लड़की के माता-पिता ने सात महीने पहले उसकी शादी दूसरे लड़के से करवा दी।

लड़की बोली- बस कुछ महीने रुक जाओ और फिर मायके आते ही भाग गई BF के साथ, लेकिन...

लड़की की शादी के बाद भी इन प्रेमियों के बीच प्यार कम नहीं हुआ। जैसे ही लड़की ससुराल से मायके आई तो वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। परिजन फिर चिंतित हुए और जैसे-तैसे करके लड़की को खोजा और वापस उसे ससुराल भेज दिया। कुछ दिनों बाद हरेली त्यौहार के मद्देनजर लड़की के पिता फिर उसे मायके लेकर आए।

शुक्रवार की दोपहर युवती ने अकेले में पहले हाथ की नस काटी। इसके बाद किचन में जाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया और लटक गई। जब परिजनों को इसकी सूचना हुई तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को आशंका है कि लड़की ने प्यार में आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।

बताया गया कि प्रेमिका से बिछडऩे के बाद से ही हरीश काफी दुखी रहता था। हताशा में उसने ये कदम उठा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इस वारदात के बाद माता-पिता के आंसू भी नहीं रुक रहे हैं।