1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 सहेलियों के बीच पनपा ऐसा प्यार कि साथ रहने लगी पति – पत्नी बनकर, फिर इनके बीच आई वो और…

इस लव स्टोरी में अचानक आए इस ट्विस्ट ने तीनों की जिंदगी ही बाद दी। आइए जानते है इस समलैंगिग लव स्टोरी का अंजाम...

2 min read
Google source verification
love story of 3 lesbian

2 सहेलियों के बीच पनपा ऐसा प्यार कि साथ रहने लगी पति - पत्नी बनकर, फिर इनके बीच आई वो और...

बेमेतरा/रायपुर. दो लड़कियों के बीच ऐसा प्यार पनपा कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को छोडक़र आपस में ही पति-पत्नी की तरह रहने लगीं। अचानक इन दोनों प्रेमियों के बीच कोई तीसरा आ गया। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि वो तीसरा इंसान भी एक लड़की ही थी। इस लव स्टोरी में अचानक आए इस ट्विस्ट ने तीनों की जिंदगी ही बदल दी । आइए जानते है इस समलैंगिग लव स्टोरी का अंजाम...

दरअसल, 2 सहेलियां कामेश्वरी यादव उम्र 27 साल और प्यारी कौशल उम्र 35 वर्ष की दोस्ती बहुत ही गहरी थी। समय के साथ दोनों के शादी भी हो गई। लेकिन अचानक दोनों के संबंध ऐसे बने कि दोनों ने अपने अपने पति को छोड़ दिया। उसके बाद एक साथ घर लेकर साथ रहने लगीं। पुलिस के अनुसार कामेश्वरी और प्यारी एक दुसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते थे। इनमें प्यारी हमेशा मर्दाना कपड़ों में रहती थी।

प्यारी का पडा़ैस में रहने वाली गिरिजा यादव के घर आना-जाना था। धीरे-धीरे इनके रिश्ते गहराने लगे तो कामेश्वरी और प्यारी में झगड़ा होने लगा। तीन-चार दिन पहले भी इसी बात को लेकर दोनों में काफी विवाद हुआ।

रात करीब 12 बजे गिरिजा इनके घर पहुंची। तब कामेश्वरी और प्यारी कौशल सो रहे थे। सोते समय ही गिरिजा ने सिल पत्थर से कामेश्वरी पर वार कर दिया। कामेश्वरी के माथे पर चोट आई। कामेश्वरी के साथ प्यारी की भी नींद खुल गई। दोनों ने गिरिजा को पकड़ लिया। प्यारी ने उसका गला दबा दिया। गिरिजा की हत्या करने के बाद दोनों ने उसपर केरोसीन डालकर आग लगा दी और जली हुई लाश बाड़ी में फेंक दी।

मृतका के भाई टेकराम यादव ने बेमेतरा थाने में मंगलवार को शिकायत की। उसने बताया कि बहन की जली हुई लाश कोठार में मिली। उसने हत्या की आशंका जताई। पुलिस अधीक्षक एचआर मनहर ने इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस को सौंपी। विवेचना के दौरान पड़ौस में रहने वाली युवतियों के अनैतिक संबंध की बात सामने आई।

थाने में बैठी रेाती बिलखती कमेश्वरी कहती रही कि हमन दुनो सहेली रहेन अउ बिगड गे रहने जेखर बाद बीच मे गिरजा आइस त ओला समझाव की मत बिगड कहीके पर नही मानीस, तेखर सेती हमर झगरा हो त रहीस । मृतका गिरजा कमेश्वरी की रिश्ते मे भतीजी थी