25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूलकर भी डायल न करें जीरो, वरना कभी नहीं मिलेगा LPG गैस सब्सिडी

आपकी एक छोटी सी भूल आपको हमेशा के लिए सब्सिडी से बाहर कर देता है..

2 min read
Google source verification
gas

रायपुर . एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए यह खबर बेहद चौंकाने वाली है। खासकर एेसे उपभोक्ताओं जो हर बार पूरा पैसा चुकाने के बाद भी उनके खाते में गैस सब्सिडी नहीं आता। आपको बता दें कि गैस सब्सिडी मिलने की सभी अनिवार्यता पूरी करने के बाद भी आपकी एक छोटी सी भूल आपको हमेशा के लिए सब्सिडी से बाहर कर देता है। एक एेसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सामने आया है। यहां एक हजार से ज्यादा एेसे उपभोक्ता एेसे हैं जिन्हें अब गैस सब्सिडी नहीं दिया जा रहा है। पढि़ए पूरी खबर..

गैस सब्सिडी नहीं मिलने का ये है बड़ी वजह
एलपीजी गैस की सब्सिडी देने के नियमों में बदलाव किया है। इस नियम के तहत उन्हीं उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सब्सिडी दी जाएगी जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग के दौरान जीरा नहीं बल्कि एक नंबर डायल किया हो। शहर में लोगों को इसके बारे में पता नहीं था और बुकिंग के दौरान जीरो डायल कर दिया। जिसकी वहज से अब लोगों को एलपीजी गैस सब्सिडी मिलना बंद हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत गैस कंपनी से की थी कि उन्हें एलपीली सब्सिडी नहीं दी जा रही है। लेकिन इस समस्या के समाधान का अब तक जवाब नहीं मिला है।

इस वजह से भी खाते में नहीं आएंगे एलपीजी गैस सब्सिडी

बैंक ने एलपीजी गैस की सब्सिडी देने के नियमों में कुछ बदलाव किया है। इस नियम के तहत अब सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सब्सिडी दी जाएगी जिनके बैंक एकाउंट में न्यूनतम बैलेंस तीन हजार रुपए है। हाल ही में शहर में लोगों ने इसकी शिकायत गैस कंपनी से की थी की उन्हें एलपीली सब्सिडी नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं बैंक पेनाल्टी के तौर पर आपके खाते से राशि काट लेती है। इसके आलवा एलपीजी सब्सिडी नहीं आना आधार लिंकिंग भी बड़ा कारण हो सकते हैं। यानी अब आपके खाते में 3000 से अधिक राशि रहना बेहद जरूरी है। नहीं तो आपको एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी।

एक परेशानी एेसी भी
ऑनलाइन बुकिंग के दौरान उपभोक्ताओं से पूछा जाता है कि अगर आपको सब्सिडी की राशि नहीं चाहिए तो जीरो दबाएं अन्यथा एक डायल करें। जल्दबाजी के चक्कर में कुछ उपभोक्ताओं ने जीरो दबा दिया है। एेसे उपभोक्ताओं को आजतक सब्सिडी नहीं मिल पाई है। एंजेंसी संचालक के शिकायत करने के बाद भी राहत नहीं मिल पाई है।