
रायपुर . एक एेसा भी गेम होता है। जिसमें आप को पूरे शरीर का बैलेंस बना कर आगे की ओर बढऩा होता है। जिसे हम स्केटिंग के नाम से जानते है। इस गेम का नाम सुनते ही यूथ में एक खुशी दिखने लगती है। बस यही सोचते हैं कि बिना किसी सहारे के हवा को चीरते हुए आगे बढऩे का आनंद ही कुछ और है।
[typography_font:14pt;" >आप को बता दें स्केटिंग उतनी ही आसान और सुरक्षित है जितना कि दूसरे गेम खेलना।
जैसे साइकिल चलाना, फुटबाल, बास्केटबाल या अन्य गेम। वर्तमान समय में बहुत से स्कूलों और स्पोर्ट क्लब में स्केटिंग सिखाई जाती है। साथ ही स्केटिंग केवल खेलना का ही साधन नहीं है बल्कि इस गेम में अपना करियर भी बना सकते हो। स्केटिंग खेलने के लिए प्रदेश में बहुत से प्रक्षिशण केंन्द्र हैं। जो बच्चों को चुनकर उन्हें दूसरे देशों में चैम्पियनशिप कॉम्पिटीशन के लिए तैयार करके भेजते हैं। आज हम आप को एेसे ही प्रदेश स्केटिंग होनहारों से मिला रहे हैं जिन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल में प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजधानी के कुछ एेसे भी प्लेयर है जो विदेशों में प्रतिनिधत्व कर रहे हंै।
सिस्टर की स्केट से शुरू की थी स्केटिंग
स्केटिंग एशियन प्लेयर अमितेष मिश्रा बताते है कि जब छोटा था तो बहन के स्केट्स को पहनकर खेलना शुरू किया। और उसी दिन से मुझे स्केटिंग गेम में काफी रुचि हुई। फिर मैं उसी दिन से खेलना शुरू कर दिया। मैं नेशलन लेवल तक कॉम्पिटीशन में पार्टीसिपेट का चुका हूं और अपने नाम कई मैडल भी किया। २०१८ एशियन स्केटिंग ट्रायल दिया जिसमें मेरा एशियन स्केटिंग टीम में सलेक्शन हुआ। इस गेम खेलने के लिए परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है।
कराते के साथ स्केटिंग शुरू किया
संकेत जैन ने कराते के साथ ही मैं स्केटिंग खेलना शुरू किया। दोनों गेम में नेशनल लेवल के कॉम्पिटीशन में पार्टीसिपेट किया। उन्होंने बताया, जब मैं छोटा था लोगों से यही सुनता था कि क्रिकेट में बहुत पैसा है सबसे अच्छा गेम यही है। हाल में चेन्नई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता पार्टीसिपेट किया हूं।
मॉम का सपना किया पूरा
नेशनल प्लेयर सम्या बगरेजा बताते है कि मैं १२ साल के उम्र से ही स्केटिंग खेल रहा हूं। सच कहूं तो इस गेम आने के लिए मेरी मम्मी ने पूरा सपोर्ट किया। यह मेरी मम्मी का सपना था कि मैं स्केटिंग गेम खेलूं और नेशनल लेवल पर प्रदेश का नाम रोशन करूं। मैं अब तक में कई कॉम्पिटीशन में पार्टीसिपेट कर चुंका हूं। जिसमें अमृतसर, सूरत, चेन्नई आदि प्रतियोगिता में प्रदेश को रिप्रजेंट किया हूं।
युवराज निषाद, स्केटिंग कोच
Published on:
26 Apr 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
