10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG में नौकरी की सौगात, PSC समेत इन विभागों में सैकड़ों पोस्ट पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक, निज सहायक, सहायक मार्शल और स्‍टेनो टायपिस्‍ट पदों की सीधी भर्ती

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Apr 26, 2018

PATRIKA

भिलाई. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने हाल ही ग्रेजुएट इंंजीनियर्स ट्रेनी के कुल 115 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स व इंट्रूमेंटेशन ट्रेड शामिल हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 मई, 2018
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त। ऐसे स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : गेट-2018 परीक्षा के वेलिड स्कोर को प्रवेश का मुख्य आधार माना जाएगा। इसमें चयनित स्टूडेंट्स को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें :

http://www.nalcoindia.com/

नोटिफिकेशन देखें :

http://www.nalcoindia.com/GET-2018%20Advt..pdf

1. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में खनिज निरीक्षक एवं असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट पदों की भर्ती, 27 अप्रैल 2018 से 26 मई 2018 तक आवेदन आमंत्रित
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2EEPXsH

2. छत्‍तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक, निज सहायक, सहायक मार्शल और स्‍टेनो टायपिस्‍ट पदों की सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 01 मई 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2HdYJTE

3. हिदायतुल्‍लाह राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय नया रायपुर में 98 विभिन्‍न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 10 मई 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2JDuDaw

4. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्‍वविद्यालय रायपुर में विभिन्‍न शैक्षणिक पदों की भर्ती, अंतिम तिथि 11 मई 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2v7ILpi

5. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कबीरधाम में सहायक ग्रेड 3 और फर्राश पदों की सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 01 मई 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2JGzOGD

6. डॉ. भीमराव अंबेडकर स्‍मृति चिकित्‍सालय रायपुर में ओटी टेक्निशियन पदों की भर्ती, अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2Hwt7GC

7. एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय खरसियां रायगढ़ में शिक्षक, ग्रंथपाल, स्‍टॉफ नर्स, सहायक ग्रेड-3, लैब अटेंडेंट, इलेक्ट्रिकल असिस्‍टेंट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2Heftu9

8. SECL बिलासपुर में आईटीआई अपरेंटिस के 672 पदों की भर्ती, अंतिम तिथि 07 मई 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2v6DfDj

9. छ.ग.पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड रायपुर (CSEB) में असिस्‍टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 393 पदों की सीधी भर्ती, आवेदन तिथि 11 अप्रैल से 02 मई 2018
👉 See More Detail & PDF Here - https://bit.ly/2INa36h