महादेव ऐप : ईडी ने ओबिक फूड्स संचालक को लिया हिरासत में... कई ठिकानों पर छापेमारी कर खास दस्तावेज किए जब्त
रायपुरPublished: Oct 08, 2023 12:24:42 pm
Mahadev Satta App Scam : महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर के ओबिक फूड्स संचालक सौरभ जैन, शुभम गोस्वामी और आईडी लेकर सट्टा खिलाने वाले 3 लोगों ईडी ने हिरासत में लिया है।


महादेव ऐप : ईडी ने ओबिक फूड्स संचालक को लिया हिरासत में... कई ठिकानों पर छापेमारी कर खास दस्तावेज किए जब्त
रायपुर। Mahadev Satta App Scam : महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर के ओबिक फूड्स संचालक सौरभ जैन, शुभम गोस्वामी और आईडी लेकर सट्टा खिलाने वाले 3 लोगों ईडी ने हिरासत में लिया है। इन सभी से ईडी दफ्तर में पूछताछ कर बयान दर्ज किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह सभी सट्टा किंग से सौरभ चंद्राकर और उसके सिंडीकेट से प्रमुख लोगों से सीधे जुडे़ हुए है।