6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव ऐप: सौ से ज्यादा युवा जुड़े हैं ऐप से, दुबई की पार्टी के सटोरियों की बनी लिस्ट

राजधानी में महादेव बुक और रेड्डी अन्ना एप के जरिए चल रही ऑनलाइन सट्टेबाजी के रैकेट से बड़ा खुलासा हुआ है। दुबई के फाइव स्टार होटल में 18 सितंबर को ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा गया था। इसमें राज्य के नेता, कारोबारी, बिल्डर समेत 80 से ज्यादा लोग शामिल होने की चर्चा है। सात समंदर पार दुबई से महादेव ऐप के जरिए आनलाइन सट्टा खेलाने वाले गैंग के मुख्य सरगनाओं को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है। सिर्फ गुर्गों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है।

3 min read
Google source verification
bet.jpg

रायपुर। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के लिए चर्चित महादेव ऐप से शहर से 100 से ज्यादा छोटे-बड़े सटोरिए जुड़े हैं। इनमें से बड़े सटोरिए महादेव एंप की ओर से दुबई में आयोजित पार्टी में शामिल होने गए थे। इनमें से कुछ लोग बुधवार को लौट आए हैं। कुछ लोग वापस नहीं आए हैं। पुलिस ने पार्टी में शामिल होने वालों की लिस्ट बना ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि दुबई से आने वाले सटोरियों की तलाश के लिए एयरपोर्ट में भी सिविल ड्रेस में पुलिस की टीमें लगी हैं। दूसरी ओर महादेव एप से जुड़े युवाओं को बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य है। सट्टे का पूरा पैसा दूसरों के बैंक खातों के जरिए आदान-प्रदान हो रहा है।

बुधवार को नेहरु नगर से आरोपी सौरभ जायसवाल (31 वर्ष) और खुर्सीपार से कृष्णा जायसवाल (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रुपए नकद और करोड़ो रूपए का ऑनलाईन सट्टा में पैसे की लेन-देन का खुलासा किया है। विभिन्न बैंकों के खातों से सट्टे के पैसे का लेन दे दिया जा किया जा रहा।

खाते वालों को 20-20 हजार
महादेव एप लाइन लेने वालों को 8 लड़के रखना जरूरी होता है। और सभी के नए बैंक खाते खुलवाना पड़तता है। इन्हीं बैंक खातों में सट्टे का पैसा आता है। सट्टे के इस अवैध कारोबार से शहर के 100 से ज्यादा युवक जुड़े हैं। इनके सभी के बैंक खातों में रोज करोड़ों रुपए का आदान-प्रदान हो रहा है। पुलिस इन बैंक खातों पर नजर रख रही है। दूसरी ओर चर्चा है कि सेंट्रल की जांच एजेंसियां भी महादेव एप को लेकर जानकारी जुटा रही है।

किसी भी तरह के सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, पुलिस कार्रवाई करती जा रही है। -प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर

सरगना की तलाश
सूत्रों के मुताबिक रायपुर में महादेव एप का काम देखने वाले के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि सरगना ने रोड सेफ्टी मैच के लिए तगड़ी तैयारी कर रखी है। इसके लिए दूसरे राज्य और शहरों के सटोरियों को बुलाया गया है और उन्हें किराए का मकान, होटल-लॉज में ठहराया जा रहा है।

सौरभ-रवि की गिरफ्तारी नहीं
महादेव एप से जुड़े सौरभ और रवि की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। रायपुर में करीब डेढ़ साल पहले दोनों का नाम सामने आ चुका है। लेकिन अब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही तलाश किया गया।

कारोबारी और सफेदपोश भी जुड़े
महादेव एप से शहर के कुछ कारोबारी और सफेदपोश भी जुड़े हैं। इनका नाम सामने नहीं आ पा रहा है, लेकिन बताया जाता है कि दुबई की पार्टी में ये सफेदपोश भी गए थे। और लौट आए हैं। रायपुर से दुबई जाने वालों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है। इनमें कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो बेरोजगार हैं फिर भी हवाई सफर कर रहे हैं।

भिलाई - दुर्ग के युवकों को ऐसे दे रहे लालच
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महादेव ऐप के विस्तार के लिए बेरोजगार युवकों को लालच देते हैं। जानकारी के मुताबिक 16 सितम्बर को विदेश में रेव पार्टी आयोजित की गई थी। जिसमें बड़े सुपर स्टारों को बुलाया गया था। भिलाई में इस ऐप से जुड़े व्यक्तियों को रेव पार्टी में आमंत्रित किया, ताकि चकाचौध की दुनियां देख बेरोजगार युवक उनसे जुड़े। पुलिस को अपने सूत्रों से पता चला है कि 15 सितम्बर को वैशाली नगर थाना क्षेत्र के मदरटरेसा नगर निवासी चौहान कई युवकों को साथ में लेकर दुबई गया है।

खाता खुलवाने आकाशगंगा में घूम रहे एजेंट
जानकारी के मुताबिक फिर से महादेव बुक की काली कमाई को सफेद करने के लिए करेंट एकाउंट खुलवाने लोगों को लालच दिया जा रहा है। आकाशगंगा में उनके एजेंट घूम रहे ह्रै। जिसमें करोड़ों रूपयों का अवैधानिक लेन-देन किया जा रहा है। करेंट एकाउंट खोलकर देने वालों को एक खाता के एवज में 50 हजार रुपए दिया जा रहा है, ताकि उस व्यक्ति के नाम बैंक खातों से रुपए का लेनदेन कर सकें। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रुपए नकद और करोड़ों रूपए का ऑनलाइन सट्टा में पैसे की लेन-देन का खुलासा किया है।

नहीं पकड़ाया संचालक
लोगो में चर्चा है कि पुलिस ने कई गुर्गो को पकड़ा, लेकिन महादेव ऐप का संचालक सौरभ चंद्राकर को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई। रवि उप्पल, राज गुप्ता, कपिल चेलानी, चेतन चेलानी, गोरे काले और सतनाम को पुलिस खोज रही है। पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने पत्राचार किया है।

आरोपियों ने पुलिस को यह दी जानकारी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई (यूएई) से ऑपरेट हो रहा है। भारत में पूणे, विशाखापट्टनम, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, मुम्बई में ब्रांच स्थापित कर गिरोह चला रहे है। ब्रांच की वेब साइट के माध्यम से आम लोगों को ऑनलाईन सट्टा खेलने 10 से 15 लाख रुपए में आईडी उपलब्ध कराने के बाद सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे हैं।