1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाप्रभु का नेत्र उत्सव मना, रथ पर सवार होकर देंगे भक्तों को दर्शन

Raipur News: जगन्नाथ महाप्रभु का अभिषेक, पूजन आरती के साथ सोमवार को नेत्र उत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। इस दौरान शहर के जगन्नाथ स्वामी मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

2 min read
Google source verification
Mahaprabhu's eye festival will be given on a chariot

महाप्रभु जगन्नाथ का रथ यात्रा

Chhattisgarh News: रायपुर। जगन्नाथ महाप्रभु का अभिषेक, पूजन आरती के साथ सोमवार को नेत्र उत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। इस दौरान शहर के जगन्नाथ स्वामी मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। क्योंकि, 15 दिनों से महाप्रभु बीमार चल रहे थे। जड़ी-बूटियों से स्वस्थ हुए तो भक्तों ने उत्सव मनाया।

मंगलवार को जगन्नाथ महाप्रभु अपने भाई-बहन के साथ रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे और 8 दिनों तक अपने मौसी गुंडिचा के घर में विश्राम करेंगे। फिर वापसी यात्रा निकलेगी। रथयात्रा को लेकर पुरीधाम की तरह शहर में उत्साह का माहौल है। प्राचीन टूरी हटरी पुरानी बस्ती, सदर बाजार और गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान (rath yatra) महाप्रभु और भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के लिए आकर्षक रथ तैयार है। सुबह से हवन, पूजन आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।

दोपहर 3 बजे बाजे-गाजे के साथ रथयात्रा शहर के अनेक मार्गों से होकर निकलेगी। इस दौरान सेवादारी गजामूंग का प्रसाद बांटते हुए निकलेंगे। गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर में भव्य स्तर पर तैयारियां की गई हैं। क्योंकि यहां रथयात्रा का मुख्य समारोह होगा। मंदिर समिति की मातृ संस्था उत्कल महासभा रायपुर के अध्यक्ष राधेश्याम विभार ने बताया कि हजारों श्रद्धालु रथयात्रा उत्सव में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: मनमानी : सुविधाओं के अभाव में सैलानी हो रहे निराश, ईको टूरिज्म के नाम पर कमाई में लगा हैं जिम्मेदार

सदर बाजार और टूरी हटरी से अलग-अलग यात्रा

सदर बाजार मंदिर से रथयात्रा निकलकर कोतवाली, कालीबाड़ी, टिकरापारा जाएंगी। पुरानी बस्ती टूरी हटरी से रथयात्रा निकलकर कंकालीपारा, तात्यापारा से पुजारी बाड़ा तक जाएंगी। यहां भगवान के मौसी का घर बनाया गया है। दोपहर 3 बजे से शाम तक रथयात्रा की धूम रहेगी।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री लगाएंगे सोने की झाडू

गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर में सुबह 11.30 बजे से अभिषेक, पूजन और हवन शुरू होगा। रथयात्रा उत्सव में मंदिर से भगवान को रथ तक लेने जाने के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री सोने की झाडू से रास्ता बोहारेंगे। ऐसा उत्सव हर साल मनाया जाता है। यह (Rath Yatra of Mahaprabhu Jagannath) रस्म पूरी होने पर रथ को खींचते हुए बीटीआई ग्राउंड तक ले जाएंगे। यहां रथयात्रा पहुंचकर समाप्त होगी। भगवान के मौसी का घर मंदिर परिसर में बनाया गया है, जहां 8 दिनों तक भगवान की पूजा-आरती होगी।

यह भी पढ़े: ऐसी क्या बात हो गई.. गुस्साए गांव वालों ने बाप-बेटे को बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर