29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औरंगाबाद में भीषण रेल हादसा: मालगाड़ी से कुचलकर छत्तीसगढ़ के 16 मजदूरों की मौत की खबर

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में आज सुबह भीषण रेल हादसा (Aurangabad Train accident) हुआ है। महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद के बीच चलने वाली एक मालगाड़ी ने रेलवे ट्रैक पर सो रहे कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
train_accident.jpg

रायपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में आज सुबह भीषण रेल हादसा (Aurangabad Train accident) हुआ है। महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद के बीच चलने वाली एक मालगाड़ी ने रेलवे ट्रैक पर सो रहे कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। इस घटना में दो मजदूरों की जान बच गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। खबरों के अनुसार ये सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं।

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच यह प्रवासी श्रमिक अपने मूल स्थान पर वापस लौटने का प्रयत्न कर रहे थे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि कर कहा, "दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन के जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी ने 16 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह घटना शुक्रवार सुबह 5.30 बजे के आसपास उस वक्त हुई, जब अपने घरों को वापस जा रहे प्रवासी मजदूर रेलवे की पटरियों पर सो रहे थे।" हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि श्रमिकों का यह समूह कहां से आया और कहां जा रहा था।

देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अंतरराज्यीय बस सेवा, यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को 24 मार्च से निलंबित किया हुआ है। ऐसे में कई अन्य शहरों में फंसे हजारों प्रवासी श्रमिकों ने अपने पैतृक स्थानों पर लौटने के लिए पैदल ही यात्रा शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि रेलवे ने 1 मई से फंसे हुए प्रवासियों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू किया है। अब तक रेलवे 201 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला चुका है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग