3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: महासमुंद कलेक्टर समेत प्रदेश में 1,721 संक्रमित, 8 मरीजों की मौत

- छत्तीसगढ़ में कोरोना से मृतकों की संख्या 2,507 जा पहुंची - प्रदेश (CG Corona Update) के 6 जिलों में 100 से अधिक मौतें

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus.jpg

Coronavirus: 4.12 lakh cases recorded in one day in worldwide, more than 11 lakh deaths so far

रायपुर. छत्तीसगढ़ (CG Corona Update) में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर में हर दिन सुधार रहा है। 24 घंटे में महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल समेत 1,721 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 1,813 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब रिकवरी रेट 88.7 प्रतिशत जा पहुंचा है, जो सर्वाधिक स्तर पर है। मगर, राष्ट्रीय रिकवरी रेट 92.77 प्रतिशत है। मृत्युदर 1.22 प्रतिशत है।

मकान मालिक की शादीशुदा किरायेदार पर बिगड़ी नीयत, बर्थडे पार्टी में बुलाकर किया रेप और बना लिया वीडियो बनाकर

बीते 15-20 दिनों से रायपुर की तुलना में रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा में मरीजों की संख्या बढ़ी है। बुधवार को बीते 24 घंटे में 8 मरीजों की जान गई, वहीं 17 पुरानी मौतों के आंकड़ों को जोड़ते हुए मृतकों की संख्या 2,507 जा पहुंची है। सर्वाधिक 3 मौतें रायगढ़ में हुईं। रायपुर जिले में लंबे समय के बाद कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। जिन जिलों में 100 से अधिक मौतें हुई हैं उन जिलों में रायपुर में 624, दुर्ग में 486, रायगढ़ में 176, बिलासपुर में 157, जांजगीर चांपा में 120 और राजनांदगांव में 112 मौतें हो चुकी हैं।

रायपुर में खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, 50 फीसदी दर्शकों के साथ शो चलाने की इजाजत, गाइडलाइन जारी

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,05,923
एक्टिव- 20,226
डिस्चार्ज- 1,83,190
मौतें- 2,507


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग