6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि: इंटरनेट पर छाए शिवजी, टैटू में त्रिशूल टॉप पर

आज महाशिवरात्रि है। शिवालयों में हुजूम लगने के साथ ही शिवजी का नया अवतार एन्ड्राएड वर्जन पर देखने को मिल रहा है। 12 फरवरी से ही शिवजी ट्रेंड पर हैं।

2 min read
Google source verification
mahashivratri

रायपुर . आज महाशिवरात्रि है। शिवालयों में हुजूम लगने के साथ ही शिवजी का नया अवतार एन्ड्राएड वर्जन पर देखने को मिल रहा है। 12 फरवरी से ही शिवजी ट्रेंड पर हैं। आज महाशिवरात्रि के दिन पुरे देश इस दिन को मनाता है पर साथ ही आजकल भोले बाबा इंटरनेट और सोशल साइट्स पर छाए हुए है। युथ भी इस दिन को लेकर अपने तरीके से उत्साहित दिख रही है। युथ ने शिवजी को अपना फैशनगुरु बना लिया है।


स्टेट्स पर कई रूप
यूथ अपने वाट्सएप स्टेट्स पर शिव के कई रूपों को अपडेट किए हुए हैं। अलग-अलग अट्रेक्टिव फेस में नटराज की पिक लगाई है। वाट्सएप पर शिव के संदशों को फारवर्ड किया जा रहा है। कई गु्रप के फोटोस भी महादेव को लेकर अपडेट किए गए हैं।

ट्वीटर पर हैशटैग
ट्विटर पर शिवजी कई नामों से ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें हैशटैग महाशिवरात्रि, लॉर्ड शिवा शिवरात्रि ?? २०१८ और रोअर फॉर शिवा ट्रेंड में हैं। यूथ इसमें अपनी वेल विशेश भेज रहे हैं।

टैटू में त्रिशूल टॉप पर
टैटू को लेकर यूथ शुरू से क्रेजी रहा है। बाजुओं के अलावा सोल्डर, चैस्ट और रीस्ट पर टैटू बनवाए जा रहे हैं। टैटू आर्टिस्ट शैली श्रीवास्तव ने बताया कि साइड नेक पर त्रिकुंड, त्रिशूल, कंठ में त्रिकुंड के साथ तीसरी आंख का टैटू ट्रेंपररी तौर पर बनाए जा रहे हैं। शैली के मुताबिक टैटू का चलन परमानेंट से ज्यादा टेंपररी में है। चूंकि अस्थाई तौर पर इसे हटाया जा सकता है। सीजन और उत्सव के हिसाब से नए लूक में बनवाया जा सकता है।


त्रिशूल और ओम प्रिंट शर्ट का ट्रेंड
शिवरात्रि को देखते हुए यूथ शिव प्रिंट की शर्ट पसंद कर रहे हैं। फैशन एक्सपर्ट शाहिल मग्गू बताते हैं कि इन शादी का भी सीजन चल रहा तो, दूल्हे में शिव प्रिंट शेरवानी और दुल्हन में पार्वती गेटअप का डिमांड है। शिव का त्रिशूल और ओम प्रिंट कुर्ता और गल्र्स में कैलास पर्वत और ओम प्रिंट का खासा डिमांड यूथ में देखा जा रहा है।