महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ, 12.50 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
रायपुरPublished: Aug 05, 2020 09:13:31 pm
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कार्यक्रम की शुरूआत में शहीद महेन्द्र कर्मा (Mahendra Karma) की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम पर प्रदेश में ‘तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना‘ का शुभारंभ किया।
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कार्यक्रम की शुरूआत में शहीद महेन्द्र कर्मा (Mahendra Karma) की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम पर प्रदेश में ‘तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना‘ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण उन्हेें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सभी सदस्यगणों ने भी शहीद कर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम बघेल ने कहा है कि महेन्द्र कर्मा बस्तर टाइगर के नाम से जाने जाते थे, वे आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में दमदारी से खड़े रहे।