Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिंद्रा ने लॉन्च किया पहला थ्री-व्हीलर ट्रियो लिमिटेड एडिशन, लग्जरी सुविधाओं से लैस, जानें कीमत…

Mahindra Treo Limited Edition Launched: ट्रियो लिमिटेड एडिशन 5 साल 120000 किलोमीटर की वारंटी और एडवांस्ड हिल होल्ड असिस्ट के साथ आता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahindra Treo Limited Edition Launched (Photo- Patrika)

Mahindra Treo Limited Edition Launched (Photo- Patrika)

Mahindra Treo Limited Edition Launched: महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने भारत में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ऑटो के 100000 बिक्री पर ट्रियो लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह पहले-पहले सीमित संस्करण मॉडल है, जो कि ग्राहक-केंद्रित और अभिनव निर्माता होने के लिए महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड प्रतिबद्ध है।

Mahindra Treo Limited Edition Launched: ई-ऑटो सेगमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया…

कंपनी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन ब्रांड के रूप में अब तक 200000 से अधिक ईवीएस बेचे हैं। 3.28 लाख रुपए की कीमत पर ट्रियो लिमिटेड एडिशन में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिक्री के लिए केवल 1500 यूनिट हैं। ई-ऑटो सेगमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया यह आराम, सुरक्षा और प्रदर्शन में नए बेंचमार्क सेट करता है।

यह भी पढ़ें: CG News: बीमा कंपनी देगी 7 लाख क्षतिपूर्ति और 10 हजार जुर्माना, जानें मामला…

150 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है…

Mahindra Treo Limited Edition Launched: बोल्ड रंग ट्रियो की विशेषता है। सुरक्षा को एक रिवर्स व्यू कैमरा, एक श्रेणी पहले फीचर के साथ है, जबकि ड्राइवर की सुविधा को डुअल यूएसबी चार्जर, बोतल और मोबाइल धारकों को सुविधा दी गई है। 8 किलोवाट मोटर और आईपी 67 रेटेड बैटरी द्वारा संचालित, ट्रियो 55 किमी/घंटा की शीर्ष गति और 150 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। ट्रियो लिमिटेड एडिशन 5 साल 120000 किलोमीटर की वारंटी और एडवांस्ड हिल होल्ड असिस्ट के साथ आता है। साथ ही ग्राहकों को 20 लाख आकस्मिक बीमा भी प्रदान किया जाता हैै।