30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंत्र-मंत्र से संतान प्राप्ति का ख्वाब दिखा नौकरानियों ने महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक से ठगे 35 लाख, गिरफ्तार

उन्होंने धीरे-धीरे लगभग पांच साल में तंत्र-मंत्र के नाम पर उनसे 35 लाख रुपये ऐंठ लिए। इधर इन सब के बाद भी जब उन्हें संतान सुख नहीं मिला तो उन्हें समझ आने लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। 2017 में उन्होंने नौकारानी को काम से निकाल दिया और सिटी कोतवाली में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

2 min read
Google source verification
तंत्र-मंत्र से संतान प्राप्ति का ख्वाब दिखा नौकरानियों ने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी से ठगे 35 लाख, गिरफ्तार

तंत्र-मंत्र से संतान प्राप्ति का ख्वाब दिखा नौकरानियों ने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी से ठगे 35 लाख, गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रामपुर वार्ड में रहने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाने वाले रामभवन कुशवाहा की पत्नी सरिता संतान प्राप्ति के चक्कर में आ गयी और अपनी नौकरीयों के झांसे में आकर तंत्र मन्त्र का सहारा लेना शुरू किया।

शहीद जवान की अस्थियां पोटली में लिए तीन साल से दर-दर की ठोकरें खा रही है मां, छोटा सा वादा भी नहीं निभा पाई सरकार

2012 से शुरू हुआ खेल तब खत्म हुआ जब सरिता को एहसास हुआ की वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने नौकरानियों को लगभग 35 लाख रुपये दिए थे। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कीमती जेवर बरामद किये हैं।

जानकारी के अनुसार कृदत्त कॉलोनी निवासी महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सरिता पति रामभवन कुशवाहा के घर वार्ड में ही रहने वाले एक महिला बासन मंडावी झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी। अपनी मालकिन को बच्चे के लिए परेशान देख उसने मौके का फ़ायद उठाया और तंत्र-मंत्र के जरिए संतान सुख और उनके पति के ऊपर मंडरा रहे अनिष्ट को भी दूर करने की बात कही। सरिता उनके झांसे में आ गयी।

इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे लभग पांच साल में तंत्र-मंत्र के नाम पर उनसे 35 लाख रुपये ऐंठ लिए। इधर इन सब के बाद भी जब उन्हें संतान सुख नहीं मिला तो उन्हें समझ आने लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। 2017 में उन्होंने नौकारानी को काम से निकाल दिया और सिटी कोतवाली में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने आरोपी महिला बासन मंडावी सहित 6 लोगों के खिलाफ धारा 386, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया। शनिवार को बासन, उसकी बहन सोनती मंडावी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। विजय ध्रुव सहित 4 लोग फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: 25 लाख लेने के बाद आशिक बना रहा था आत्महत्या के लिए दबाव, युवती ने की खुदकुशी तो शव घर में बंद कर हुआ फरार

Story Loader