25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन कुरैशी की तीन फिल्में रहीं एवरेज, ‘साथी रे’ निभाएगी साथ ?

बोले- जहां नौकरी करता था, उतनी ही सैलरी में की थी पहली फिल्म

2 min read
Google source verification
मन कुरैशी की तीन फिल्में रहीं एवरेज, 'साथी रे' निभाएगी साथ ?

मन कुरैशी की तीन फिल्में रहीं एवरेज, 'साथी रे' निभाएगी साथ ?

ताबीर हुसैन @ रायपुर.ये सच है कि इस साल मेरी फिल्में नहीं चल पाईं । किसी भी आर्टिस्ट के लिए यह प्रेशर बढ़ाने वाली बात है। मैं इस थ्योरी को मानता हूं कि पहले शो की भीड़ एक्टर लेकर आता है, दूसरे शो में दर्शक तभी आते हैं जब फिल्म में कुछ बात हो। मैं इस मामले में लकी रहा हूं। जो भी फिल्में आईं उसकी ओपनिंग अच्छी रही। यह कहा सिने 36 स्टार मन कुरैशी ने। इस साल की उनकी आखिरी फिल्म साथी रे 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इससे पहले इश्क म रिस्क, लव लेटर और मिस्टर मजनू बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। पहली कमाई के सवाल पर मन ने कहा कि मैं जहां नौकरी किया करता था वहां मेरी सैलरी 10 हजार रुपए मासिक थी। बीए फस्र्ट ईयर के लिए मुझसे कहा गया कि हम आपको दो महीने की सैलरी देंगे। मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात थी कि मैं हीरो बन रहा था। इसलिए मैंने तुरंत हां कर दिया था।

मुस्कान से मतभेद, बावजूद काम किया

साथी रे मेें मेरे अपॉजिट मुस्कान साहू हैं। अब तक की जर्नी में मुस्कान संग यह तीसरी फिल्म है। हमारे बीच मतभेद रहे हैं। बावजूद मैंने जब कहानी सुनी तो इस रोल के लिए मुझे मुस्कान ही सही लगीं। मेकर्स से मैंने कहा कि मैं तो उनके साथ काम कर लूंगा लेकिन वे करेंगी या नहीं पूछ लीजिए। कहानी और किरदार को ध्यान में रखते हुए मुस्कान ने भी सहमति दी। पहली कमाई के सवाल पर मन ने कहा कि मैं जहां नौकरी किया करता था वहां मेरी सैलरी 10 हजार रुपए मासिक थी। बीए फस्र्ट ईयर के लिए मुझसे कहा गया कि हम आपको दो महीने की सैलरी देंगे। मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात थी कि मैं हीरो बन रहा था। इसलिए मैंने तुरंत हां कर दिया था। फिटनेस के सवाल पर बोले- इंडस्ट्री के वरिष्ठजनों ने मुझे मना किया है। जब ऑप जिमिंग करते हैं तो एक तरह का एट्टिट्यूड आता है जो कि एक्टर के लिए सही नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं कसरत नहीं करता। मैं अपने तरीके से फिटनेस पर ध्यान देता हूं। मन ने निर्देशक अनुपम भार्गव के विजन को सराहा।
हीरो दामाद पाकर खुश हैं ससुर

एक सवाल पर कहा कि एक्टर बनने से पहले मैं पति बन चुका था। मेरा ससुराल पक्ष ठेठ छत्तीसगढिय़ा है। जब भी मेरी फिल्म रिलीज होती है, वे चार से पांच बार देखते हैं। वे खुद कहते हैं कि मुझे हीरो दामाद मिला है।