20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थिएटर ने पहुंचाया सिल्वर स्क्रीन तक, मिला लीड रोल

नवा बिहान में नजर आएगी आकाश सोनी की अदायगी

less than 1 minute read
Google source verification
थिएटर ने पहुंचाया सिल्वर स्क्रीन तक, मिला लीड रोल

थिएटर ने पहुंचाया सिल्वर स्क्रीन तक, मिला लीड रोल

ताबीर हुसैन @ रायपुर.मैंने अभिनय की शुरुआत बतौर थिएटिर आर्टिस्ट की थी। वैसे मैं प्रोफेशनल डांसर रहा। अगले साल कथक में विशारद पूरा हो जाएगा। मैंने हिपहॉप में डिप्लोमा किया है और 100 से ’यादा शो किए हैं। छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में मैंने मनोज सर निर्देशित महुं कुंवारा-तहूं कुंवारी में कदम रखा। अब 11 नवंबर को नवा बिहान आ रही है जिसमें मैं लीड रोल पर हूं। थिएटर के चलते मुझे सिल्वर स्क्रीन में रोल मिला। यह कहना है अभिनता आकाश सोनी का। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने फिल्मी जर्नी शेयर की।

डिफरेंट स्टोरी लाइन है

नवा बिहान एकदम डिफरेंट स्टोरी लाइन में बनी फिल्म है। इसमें मेकर्स ने रियलिस्टिक का ध्यान रखा है। खास बात यह कि सरेंडर कर चुके नक्सलियों से अभिनय कराया गया है। रियलिस्टिक की बानगी देखिए, फिल्म के एक सीन में मुझे चोट लग जाती है। जख्म मिटाने के लिए जंगली दवा भेलवा लगाना था। मेकर्स ने असली भेलवा का इंतजाम किया। हालांकि उस भेलवे से मेरे पैर में रिएक्शन हो गया। ये चीज भुलाए नहीं भूलेगी।

ऐसी मिली फिल्म

मैंने बॉलीवुड मूवी चमन बहार में छोटा सा रोल किया था। नवा बिहान के डायरेक्टर आशीष सर उसमें एडी रहे हैं। उन्होंने मेरा काम देखा हुआ था। जब नवा बिहान के किरदार दीपक की तलाश की जा रही थी तो उन्हें मुझमें वह बात दिखी। यही वजह रही कि मुझे लीड चुना गया।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग