
पुलिस वाली मैडम से शादी रचाने सिंदूर लेकर SP ऑफिस पहुंचा ये शख्स, फिर हो गया..
रायपुर/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शख्स पुलिस वाली मैडम के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उससे शादी रचाने SP ऑफिस पहुंच गया। हाथ में सिंदूर की डिबीया लेकर पुलिस अफसरों के सामने ही शादी करने की जिद करने लगा। शख्स के हंगामें के बाद पुलिसकर्मियों उसे समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माना तो युवक को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। महिला एएसआई ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।जानिए पूरा मामला..
कैमरा मैन का काम करता है युवक
मिली जानकारी के अनुसार मूलत: मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी सचिन सोनी कैमरा मैन का काम करता है। यहां बिलासपुर में ही रहकर शार्ट फिल्म बनाने वाली एक संस्था में काम करता है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों की शूटिंग के दौरान सचिन की मुलाकात महिला एएसआई से हुई थी। इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और फोन पर भी लंबी-लंबी बातचीत होने लगी।
बंद कर दिया था बात करना, फिर..
बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों में कुछ बात होने के बाद महिला एएसआई ने युवक को ब्लॉक कर दिया। और सचिन ने भी बात करना बंद कर दिया। इस तरह दोस्ती के बाद महिला एएसआई के द्वारा बात बंद कर देने से युवक तैश में आ गया, और फिर पुलिस वाली मैडम से शादी रचाने एसपी ऑफिस पहुंच गया।
पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप
आज एसपी ऑफिस में युवक ने सबके सामने उसका हाथ पकड़कर जब महिला एएसआई को शादी करने की जिद करने लगा। ऑफिस में ये सब देखने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। ऑफिस में ही हंगामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जेल से छुटने के बाद आज फिर अपने पागलपन को दिया अंजाम
पता चला है कि आरोपी सचिन पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। इससे पहले भी पुलिस ने उसे छेडख़ानी के एक केस में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जेल से छुटने के बाद आज फिर अपने पागल पन का अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
24 Aug 2018 05:33 pm
Published on:
24 Aug 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
