scriptमाना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में पिक-ड्राप के लिए मिलेंगे 4 मिनट, 5 मिनट करने को लेकर कवायद | Mana Airport pick-drop timing 4 minute | Patrika News
रायपुर

माना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में पिक-ड्राप के लिए मिलेंगे 4 मिनट, 5 मिनट करने को लेकर कवायद

फ्री पिक-ड्राप का समय 5 मिनट करने को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन से फिर बात करेंगे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी।

रायपुरJan 11, 2020 / 08:18 pm

ashutosh kumar

माना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में पिक-ड्राप के लिए मिलेंगे 4 मिनट, 5 मिनट करने को लेकर कवायद

माना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में पिक-ड्राप के लिए मिलेंगे 4 मिनट, 5 मिनट करने को लेकर कवायद

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में फ्री पिक-ड्राप के मामले पर बहस अब भी जारी है। राजधानी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वाहनों के प्रवेश को लेकर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दरसअल एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए टर्मिनल पर फ्री पिक-ड्राप के लिए पहले 8 मिनट का समय निर्धारित किया था। बाद में जिसे सिर्फ 3 मिनट कर दिया गया।
इस बात को लेकर यात्रियों में नाराजगी थी। इसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी एयरपोर्ट प्रबंधन से मिलकर तीन मिनट के समय को 5 मिनट करने का निवेदन किया था। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने समय में सिर्फ एक मिनट का इजाफा करते हुए उसे 4 मिनट कर दिया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जय सिंघ के मुताबिक फ्री पिक-ड्राप का समय 5 मिनट से कम नहीं होना चाहिए। इस संबंध में वे एयरपोर्ट प्रबंधन से फिर से बात करेंगे।
जनाब! जान है तो जहान है, हेलमेट पहनिए कल से चलेगा चेकिंग अभियान

चार मिनट के बाद देना होगा अतिरिक्त शुल्क
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में पिकअप और ड्रॉप के लिए अब लोगों को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 1 मिनट की राहत दी है। अब 3 मिनट के बजाए 4 मिनट फ्री पिकअप और ड्रॉप के लिए मिलेंगे।
वहीं गाडिय़ों की टाइमिंग को लेकर पार्किंग स्टैंड वाले या आम लोगों में कोई बहस न हो इसलिए गाडिय़ों के एयरपोर्ट में प्रवेश करने के साथ ही एक टाइमिंग की पर्ची मिलेगी। इस पर गाड़ी का नंबर और प्रवेश करने का समय नोट होगा। इसी टाइमिंग के आधार पर एग्जिट प्रवेश द्वार पर पार्किंग स्टैंड वाले शुल्क ले सकेंगे।

‘शी बॉक्स’ से होगा महिलाओं के यौन उत्पीडऩ का समाधान, अधिकारी तुरंत लेंगे एक्शन
चार मिनट के भीतर गाड़ी एयरपोर्ट से बाहर होती है तो लोगों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। तय समय बीतने के बाद पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। एयरपोर्ट में गाडिय़ों की पार्किंग को लेकर लगातार विवाद हो रहा था। आम लोगों के वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ चैंबर ने भी इसका खुलकर विरोध किया था। इसके बाद ही अथॉरिटी ने पिक-ड्रॉप के समय में एक मिनट बढ़ाया है। हालांकि अभी भी लोगों का कहना है कि यह समय कम है। एयरपोर्ट में पहले इसके लिए 8 मिनट का समय तय था। इसलिए पुराने सिस्टम को ही वापस लागू करना चाहिए।

ऐसे समझें पार्किंग का गणित

माना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में पिक-ड्राप के लिए मिलेंगे 4 मिनट, 5 मिनट करने को लेकर कवायद

Home / Raipur / माना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में पिक-ड्राप के लिए मिलेंगे 4 मिनट, 5 मिनट करने को लेकर कवायद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो