11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Rice Mill: राइस मिलर्स को राहत, एक साल तक नहीं लगेगा मंडी शुल्क, CM साय का बड़ा ऐलान

CG Rice Mill: राइस मिल एसोसिएशन की मांग पर अगले एक साल के लिए मंडी शुल्क को शून्य करने की घोषणा की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट (photo source- Patrika)

इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट (photo source- Patrika)

CG Rice Mill: इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के हक में मार्केट फीस खत्म करने का ऐलान किया। राइस मिल एसोसिएशन की रिक्वेस्ट पर अगले एक साल के लिए यह बड़ी राहत दी गई। समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ खुशकिस्मत है कि उसे इसका दूसरा एडिशन होस्ट करने का मौका मिल रहा है।

CG Rice Mill: चावल 90 देशों में किया जाता एक्सपोर्ट

छत्तीसगढ़ में चावल की जितनी वैरायटी हैं, उतनी कहीं और नहीं हैं। छत्तीसगढ़ में चावल की हजारों वैरायटी मिलती हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में कई स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें दंतेवाड़ा समेत चावल की अलग-अलग वैरायटी दिखाई गई थीं। ऑर्गेनिक सेक्टर में भी तरक्की देखी गई है। सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ से लगभग 100,000 मीट्रिक टन चावल 90 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।

लगातार बढ़ रहा चावल का प्रोडक्शन

CG Rice Mill: पिछले साल बड़ी मात्रा में चावल खरीदा गया था। इस साल धान की खरीद जारी है। किसानों को सरकारी मदद मिल रही है। चावल का प्रोडक्शन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चावल को और देशों में एक्सपोर्ट करने की कोशिशें चल रही हैं। यह समिट भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी।