
राजा तालाब
बालोद जिले के विकासखंड के ग्राम चिचबोड़ के राजा तालाब में नहाने से लोगों को खुजली हो रही है। इसकी वजह यह है कि १५ साल से तालाब की सफाई न होना है और मांग के बाद भी जब प्रशसन ने सुनवाई नहीं की तो ग्रामीण आगे आए और ग्रामीणों ने नेक पहल कर शासन-प्रशासन को आइना दिखाया है।
15 साल से नहीं हुई थी सफाई
चंदे से 20 हजार रुपए एकत्र ग्रामीणों के मुताबिक मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों ने हर जॉब कार्ड के पीछे प्रतिदिन 10 रुपए देने का निर्णय लिया। वहीं अभी तक लगभग 20 हजार से अधिक रुपए जमा हो चुके हैं।
तालाब सूखने के बाद गहरीकरण का होगा कार्य
ग्राम पंचायत चिचबोड़ की सरपंच पदमनी तारम ने बताया कि तालाब ग्रामीणों की सहयोग से खाली हो गया है। तालाब सुखाने के बाद गहरीकरण का कार्य मनरेगा के तहत होगा। फिर साफ पानी भरा जाएगा। पानी निकासी का साधन भी बनाया जाएगा। तालाब गहरीकरण के लिए 9 लाख पास हुआ है, लेकिन राशि और बढ़ाने की मांग जनपद सीईओ से की गई है।
पानी गंदा होने से शरीर में खुजली
ग्राम के बुजुर्गों घनाराम निषाद, बाबूलाल साहू, मन्ना साहू का कहना है कि 15-20 वर्षों से इस तालाब के पानी का निस्तारण नहीं हुआ था। ग्रामीण मजबूरी में ही तालाब के पानी से निस्तारित करते थे। पानी गंदा होने से शरीर में खुजली होती थी। ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की टीम ने बीते माह बैठक लेकर निर्णय लिया। जनसहयोग से तालाब खाली करने का निर्णय लिया गया। तीन सप्ताह से किराए के मोटरपंप से पानी निकाल रहे हैं व तालाब भी लगभग खाली हो चुका है। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास समिति ग्रामीण मिलकर यह पहल कर रही है।
Published on:
27 Jan 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
