रायपुर। प्रदेश में पिछले कई घंटे से बारिश हो रही है। ज्यादातर जिले बारिश के कारण तरबतर हो गए है। कई जिलों में तो बारिश के कारण जलभराव की भी स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं, राजधानी रायपुर के काठाडीह-भठगांव रोड जलमग्न हो गया है। इस मार्ग स्थित नाला को लोग जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं। साथ ही शहर के कई निचले इलाके में पानी भर गया है। सडक़ों पर पानी जाम होने से आवागमन बाधित रही है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभान प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ज जारी किया है। साथ ही इसके बाद कई इलाकों में बाढ़ के खतरे को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।