scriptगढ़चिरौली में मुठभेड़, 72 घंटे में 37 माओवादियों को मार गिराया, 15 के शव इंद्रावती नदी में मिले | Maoists killed in Gadchiroli encounter in Chhattisgarh border | Patrika News

गढ़चिरौली में मुठभेड़, 72 घंटे में 37 माओवादियों को मार गिराया, 15 के शव इंद्रावती नदी में मिले

locationरायपुरPublished: Apr 25, 2018 10:02:01 am

Submitted by:

Deepak Sahu

टॉप माओवादी लीडर गणपति के मारे जाने की भी संभावना

chhattisgarh news

गढ़चिरौली में मुठभेड़, 72 घंटे में 37 माओवादियों को मार गिराया, 15 के शव इंद्रावती नदी में मिले

रायपुर . छत्तीसगढ़ सीमा पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट द्वारा पिछले 72 घंटों के दौरान चलाए गए अलग-अलग काम्बिंग ऑपरेशन में 37 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं। यह माओवादियों के खिलाफ देश में अब तक की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है। मंगलवार को सर्चिंग के दौरान को इंद्रावती नदी में 15 माओवादियों के शव बरामद किए गए। इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने 16 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की थी। सोमवार को केवटेराम जंगल से 6 माओवादियों के शव सर्चिंग के दौरान बरामद किए गए थे। इस कार्रवाई में माओवादियों के कई बड़े लीडरों के मारे जाने की सूचना है।

सी - 60 का आपरेशन -1
समय – रविवार सुबह 11 बजे
स्थान – दक्षिण गढ़चिरौली, कश्वापुर
सी - 60 का आपरेशन -2
समय – सोमवार ,शाम 6 बजे
स्थान – जिमलागट्टा, राजाराम खंडाला जंगल
इधर, सुकमा और नारायणपुर में 15 माओवादी गिरफ्तार
[typography_font:14pt;” >सुकमा/नारायणपुर. फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते सुकमा व नारायणपुर के जंगल से पिछले दो दिनों में माओवादी मामले के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन पर आगजनी, हमला व फायरिंग के मामले थानों में दर्ज हैं। नारायणपुर जिले के भटबेड़ा के जंगल से पुलिस ने तीन महिला समेत छह माओवादियों को गिरफ्तार किया है। सुकमा के कोंटा इलाके से दो लाख रुपए के इनामी सहित नौ माओवादी आरोपी गिरफ्तार किए गए। इन्हें मंगलवार को न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

सोमवार को नारायणपुर जिले के ओरछा थाना से डीएफ व सीएएफ की संयुक्तटीम ने बड़े रायनार में सर्चिंग के दौरान भटबेड़ा के जंगल में जवानों को देखकर छिप रहे संदिग्ध लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा। इन्होंने पूछताछ में अपना नाम चैतन कोर्राम उर्फ मुन्ना पिता ढेलू (24), मंगतु कोर्राम उर्फ गंगू पिता दसरू (32), रामबती कोर्राम पिता कटिया (22), सुकमती कोर्राम पिता पण्डरू (22), मसानी कोर्राम पिता दसरू (22), लमड़ी राम कोर्राम उर्फ रत्ति पिता कारिया (28) बड़ेरायनार निवासी बताया।

इन्होंने भट्बेड़ा मिलिशिया सदस्य के तौर पर काम करने की बात भी स्वीकारी। इधर, सुकमा के कोंटा इलाके से सर्चिंग के दौरान डीएफ व सआरपीएफ 217 बटालियन ने दो लाख रुपए के इनामी माओवादियों के प्लाटून नंबर आठ सदस्य मुचाकी कोसा पिता मुचाकी बामू समेत पंच कमेटी सदस्य माड़वी पाण्डू पिता माड़वी हूंगा, जनमिलिशिया सदस्य सोढ़ी लखमा पिता सोढ़ी दुला, मिलिशिया सदस्य मडक़म पोज्जा पिता मडक़म हुंगा, माड़वी सुक्का पिता माड़वी हड़मा, डीकेएमएस सदस्य माड़वी लखमा पिता स्व. माड़वी हांदा, मडक़म भीमा पिता मडक़म कोसा, सीएनएम सदस्य मुचाकी देवा पिता स्व. मुचाकी सुकड़ा व मुचाकी राजा पिता मुचाकी बंडी को गिरफ्तार किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो