6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह में 50 से अधिक व्यक्ति रहने पर मैरिज हॉल होंगे सील

कलेक्टर ने शहर के होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल के संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के तहत विवाह और दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में 50 से अधिक व्यक्ति की उपस्थिति पर रोक लगाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
marriage ceremony restrictions

marriage ceremony restrictions

रायपुर. कलेक्टर ने शहर स्थित होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल के संचालकों की बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन (Coronavirus Guideline) का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। संचालकगणों को निर्देंशित किया गया कि उनके संस्थान में अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए। ज्यादा भीड़ की स्थिति में संस्थान को सील किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर हुए बड़े बदलाव: कोरोना संक्रमण के बीच ऐसे होंगे एग्जाम, गाइडलाइन जारी

एडीएम एनआर साहू ने कहा कि जिला में धारा 144 लागू है। आदेश के तहत विवाह और दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में 50 से अधिक व्यक्ति की उपस्थिति पर रोक लगाई गई है। उन्होंने सभी होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल के संचालकों से कहा कि कोरोना संक्रमण का रोकथाम, नियंत्रण और बचाव करना सभी के लिए अनिवार्य है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। संचालक यह ध्यान रखें कि मैरिज पैलेस में 50 से अधिक व्यक्ति के साथ-साथ डीजे या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न किया जाए।

यह भी पढ़ें: दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ में ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, एक दिन में पहली बार मिले इतने ज्यादा मरीज

गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य
शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर ही इस महामारी का रोका जा सकता है। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग अनिवार्यत: किया जाना है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को समय-समय पर हाथ धोना या सेनिटाइज करना अनिवार्य होगा तथा कार्यक्रम के लिए नियमानुसार लिखित में अनुमति प्राप्त करना होगा।