29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत माफियों पर खनिज विभाग के अधिकारी नहीं लगा पा रहे अंकुश

कुछ घाटों में कार्रवाई के बाद खनिज विभाग का हाथ पैर फुल जा रहा है। क्योंकि, रेत घाट चलाने वालों की पहुंच काफी ऊंचा है। आम जनता की शिकायत पर कार्रवाई तो हो रही है, पर उन्हेंं फर्क नहीं पड़ रहा है। घाटों से रेत का अवैध उत्खनन बंद ही नहीं हो रहा है। रेत घाट मलपुरी और विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई के बाद जल्द ही घाट पुन: चालू हो गया।

2 min read
Google source verification
रेत माफियों पर खनिज विभाग के अधिकारी नहीं लगा पा रहे अंकुश

रेत माफियों पर खनिज विभाग के अधिकारी नहीं लगा पा रहे अंकुश

भवानीपुर। भेंट-मुलाकात में बलौदाबाजार विधानसभा आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे को जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं, कलेक्टर रजत बंसल के सख्ती के बाद लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन व रेत घाटों पर कार्रवाई की जा रही है। मगर, कुछ घाटों में कार्रवाई के बाद खनिज विभाग का हाथ पैर फुल जा रहा है। क्योंकि, रेत घाट चलाने वालों की पहुंच काफी ऊंचा है। आम जनता की शिकायत पर कार्रवाई तो हो रही है, पर उन्हेंं फर्क नहीं पड़ रहा है। घाटों से रेत का अवैध उत्खनन बंद ही नहीं हो रहा है। रेत घाट मलपुरी और विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई के बाद जल्द ही घाट पुन: चालू हो गया।

सरकार की छवि हो रही धूमिल
सरकार के लगातार निर्देश और अधिकारी के आदेश के बाद भी अवैध रेत खनन और परिवहन जारी है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर रजत बंसल द्वारा शर्त और नियम के आधार पर काफी सख्ती के साथ रेत घाट को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। मगर, रेत माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेत का अवैध खनन कर रहे हैं।

ये हैं रेत खनन के नियम
वैसे नदी से रेत खनन के नियम बहुत सख्त और स्पष्ट है। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मैनुअल तरीके से रेत की खुदाई होग। रेत खनन के लिए मशीनों की अनुमति नहीं होगी। साथ ही साथ रेत खनन के दौरान नदी के प्रवाह पर कोई असर नहीं पडऩा चाहिए। इसके अलावा हर रेत घाट पर रेत भरने वाले मजदूरों के लिए मेडिकल सुविधा और पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर पौधरोपण करना होगा। साथ-साथ हर रेत घाट पर सीसी कैमरा लगाना होगा।मगर इसमें से एक भी नियम का न पालन हो रहा है और न ही इनको कोई देखने वाले हैं।

रोज लाखों रुपए के रायलटी की चोरी
जिले में संचालित रेत घाटों में रोज लाखों रुपए के राजस्व की चोरी खुलेआम की जा रही है। क्योंकि. बगैर पीट पास और रॉयल्टी के सैकड़ों गाडिय़ां रोज निकल रही हैं। जिसे कोई देखने वाला नहीं है। कलेक्टर के निर्देश जिस दिन होता है विभाग के लोग जाग जाते हैं और बाकी दिन घोर निद्रा में सो जाते हैं। कार्रवाई के लिए इन्हें बार-बार जगाना पड़ता है।

मशीन जब्त करने के बाद भी खनन जारी
बाकायदा अवैध रेत खनन के मामले में पलारी तहसीलदार द्वारा मलपुरी रेत घाट से चैन माउंटेन मशीन जब्त कर गिधपुरी थाने में खड़ी कर दी गई है। मगर दूसरे मशीन लगाकर ठेकेदार द्वारा पुन: घाट प्रारंभ कर लिया गया है।

तहसीलदार ने मलपुरी घाट बंद कर 80 लाख का जुर्माना वसूली कर चुके है अनुशंसाए
मलपुरी रेत घाट पर कार्रवाई करने वाले तहसीलदार नीलमणि दुबे ने अपने प्रतिवेदन में रेत घाट को निरस्त कर बंद करने के साथ-साथ स्वीकृत एरिया से करीब 100 एकड़ अधिक पर अवैध खनन और परिवहन करने की रिपोर्ट भेज उक्त घाट की टीम द्वारा जांच करने की बात लिखा है। लेकिन, आज तक न तो घाट बंद हुआ और न ही मशीन रिलीज हुई है। फिर भी रेत घाट लगातार संचालित हो रहा है ।

Story Loader