
बेंगलूरू से वापस आकर जब मां ने खोला घर का ताला, तो बेटे को इस हाल में देखकर निकल गई चीख
रायपुर. मैट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की उनके ही फ्लैट में बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद फ्लैट में बाहर से ताला लगा दिया गया था, जिससे किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। पांच दिनों बाद जब प्रोफेसर की मां आई तो मामले का खुलासा हुआ।
मैट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले 42 वर्षीय राहुल सरना कचना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दूसरी मंजिल में अपनी मां रेखा के साथ रहते थे। पांच दिन पहले किसी काम की वजह से रेखा बेंगलूरू गई हुई थी।
जब वह रायपुर वापस लौटी और फ्लैट का ताला खोला तो कमरे से दुर्गंध आ रही थी। उन्हें जब कमरे में जाकर देखा तो राहुल की लाश पड़ी हुई थी। रेखा ने पड़ोसियों के साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, राहुल के शरीर का आधा हिस्सा कुर्सी से टिका हुआ था। फर्श पर खून फैल हुआ था। दीवारों पर भी खूने के छींटे पड़े हुए थे। घटनास्थल पर खूने से सना हुआ लोहे का एक तवा मिला है। आशंका है कि इससे ही राहुल के सिर पर हमला कर हत्या की गई है।
विधानसभा के टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा गया। सड़ी-गली हालत में प्रोफसर का शव पड़ा हुआ थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।
Published on:
19 Mar 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
